• होम
  • ज्योतिष
  • Vastu Tips: 2026 शुरू होते ही घर में कर लें वास्तु से जुड़े ये काम, खुशहाल रहेगा पूरा साल

Vastu Tips: 2026 शुरू होते ही घर में कर लें वास्तु से जुड़े ये काम, खुशहाल रहेगा पूरा साल

Vastu Tips 2026: नए साल 2026 की शुरुआत आसान वास्तु उपायों के साथ करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Written by Updated : December 25, 2025 8:12 PM IST
Vastu Tips: 2026 शुरू होते ही घर में कर लें वास्तु से जुड़े ये काम, खुशहाल रहेगा पूरा साल
वास्तु से जुड़े ये काम
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Vastu Tips 2026: नए साल 2026 की शुरुआत अब कुछ ही दिनों में होने जा रही है. हर व्यक्ति चाहता है कि आने वाला साल बीते समय से बेहतर हो, जीवन में खुशियां आएं, आर्थिक स्थिति मजबूत हो और घर का माहौल सकारात्मक बना रहे. इसी वजह से लोग नए साल की शुरुआत शुभ कार्यों और सकारात्मक उपायों के साथ करना पसंद करते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर घर की नकारात्मक ऊर्जा को कम किया जा सकता है और सुख-समृद्धि को बढ़ाया जा सकता है. वास्तु उपाय किसी भी धर्म या वर्ग से जुड़े नहीं होते, बल्कि इनका उद्देश्य घर के वातावरण को संतुलित और सकारात्मक बनाना होता है. नए साल पर किए गए छोटे-छोटे बदलाव पूरे साल अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि 2026 आपके लिए खुशहाली और तरक्की लेकर आए, तो इन आसान वास्तु उपायों को अपनाया जा सकता है. इनमें किसी बड़े खर्च या कठिन प्रक्रिया की जरूरत नहीं होती, बस सही दिशा और सही समय का ध्यान रखना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें:- Numerology Rashifal 2026: इन 3 मूलांक वालों पर होगी धनवर्षा, आएगा पैसा ही पैसा

नए साल के वास्तु टिप्स (Vastu Tips For New Year)

तुलसी से जुड़ा खास वास्तु उपाय

तुलसी का पौधा भारतीय घरों में विशेष स्थान रखता है. मान्यता है कि तुलसी के आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और घर का माहौल शुद्ध रहता है. नए साल पर तुलसी से जुड़ा एक आसान उपाय काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए सूखी तुलसी की जड़ लें और उसे लाल रंग के साफ धागे में बांधें. इसके बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए मन में अपनी इच्छा कहें. फिर इस जड़ को घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर दाहिनी ओर बांध दें. ऐसा माना जाता है कि इससे घर में धन से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं और पूरे साल सकारात्मक माहौल बना रहता है.

इन खास मौकों पर करें यह उपाय

नए साल की पहली सुबह, शुक्रवार का दिन या पूर्णिमा की तिथि इस उपाय के लिए अच्छे माने जाते हैं. इन दिनों किया गया उपाय जल्दी असर दिखाता है. 

नए साल 2026 के लिए दूसरे वास्तु सुझाव

तांबे का सूर्य लगाएं

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में तांबे से बना सूर्य लगाना अच्छा माना जाता है. इसे जमीन से करीब सात फीट की ऊंचाई पर लगाएं. नए साल की सुबह स्नान के बाद इस पर हल्का तिलक लगाकर मन ही मन प्रार्थना करें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा कम होती है.

कुबेर और लक्ष्मी की मूर्ति रखें

उत्तर दिशा को धन की दिशा माना जाता है. इस दिशा में कुबेर और लक्ष्मी की मूर्ति रखने से धन का प्रवाह बना रहता है. ध्यान रखें कि इस दिशा में गंदगी न हो.

चांदी के कटोरे में चावल रखें

नए साल पर चांदी के कटोरे में चावल भरकर उत्तर दिशा में रखें. यह उपाय आर्थिक स्थिरता और बचत बढ़ाने में मदद करता है.

तिजोरी से जुड़े वास्तु नियम

नववर्ष पर तिजोरी को अच्छे से साफ करें. उसके अंदर लाल या पीले रंग का कपड़ा रखें. साथ में चांदी या सोने का सिक्का, हल्दी की गांठ या लक्ष्मी से जुड़ा कोई शुभ चिन्ह रखना अच्छा माना जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.