• होम
  • ज्योतिष
  • Astro tips : ज्योतिषी के अनुसार नाभि में हल्दी का तिलक लगाने से होते हैं कई लाभ

Astro tips : ज्योतिषी के अनुसार नाभि में हल्दी का तिलक लगाने से होते हैं कई लाभ

Faith news : नाभि में हल्दी का तिलक लगाना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत लाभकारी होता है. इसलिए यहां पर इसका तिलक लगाना शुरू कर दीजिए.

Written by , Edited by Updated : April 09, 2023 12:39 PM IST
Astro tips : ज्योतिषी के अनुसार नाभि में हल्दी का तिलक लगाने से होते हैं कई लाभ
Naval में तिलक लगाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Nabhi mein tilak ke labh : माथे पर तिलक तो सभी लगाते हैं हल्दी या चंदन का. इसके  धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों महत्व होते हैं. इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. इससे सकारात्मकता का संचार होता है. यह आपके माथे पर तेज लाता है जिससे व्यक्तित्व में निखार आता है. माथे के अलावा नाभि में हल्दी का तिलक लगाना ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार बहुत लाभकारी होता है. इसलिए माथे और नाभि, दोनों जगह तिलक लगाना शुरू कर दीजिए. लेकिन पहले इसके फायदे तो जान लीजिए.

नाभि में तिलक के फायदे | nabhi mein tilak ke fayde

- नाभि से पेट के सभी तंत्र जुड़े हुए होते हैं. इसलिए इसे शरीर का पावर हाउस कहते हैं. यहां पर तिलक लगाकर शरीर की ऊर्जा को संतुलित कर सकती हैं.

- नाभि में तिलक लगाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीसेप्टिक गुण रोगों से लड़ने के लिए शरीर को मजबूती प्रदान करते हैं. 

- हल्दी नाभि (haldi in navel) में लगाने से तनाव, चिंता और अवसाद कम होता है. इससे दिमाग शांत और एकाग्र होता है. इससे घर की ऊर्जा भी सकारात्मक बनी रहती है.

- हल्दी का तिलक लगाने से व्यक्तित्व आकर्षित होता है. रिश्तों में भी मधुरता आती है. इससे शरीर के सभी अंगों को पोषक तत्व मिलते हैं. इससे आध्यात्म (spiritual) को बढ़ावा मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती के मद्देनज़र राज्यों को जारी की एडवाइजरी

/p>