विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: राजस्थान  में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव  (Rajasthan Assembly Elections 2018) के लिए मतदान होगा. 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन कई जगह पर मुकाबले के त्रिपक्षीय हो जाने की अटकलें लग रहीं हैं. एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण 199 सीटों पर मतदान होगा.51965 पोलिंग सेंटर पर कुल 2274 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा. चुनाव परिणाम इस ओर संकेत दे सकते हैं कि आगामी वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले हवा का रुख किसकी ओर है. राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच काफी कड़ा मुकाबला है, यहां लोगों ने गत 20 वर्षो से एक कार्यकाल के बाद उसी पार्टी को दोबारा सत्ता में नहीं बिठाया है.राजस्थान में भाजपा सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है. राजस्थान में 4.74 करोड़ लोग मतदान करने के योग्य हैं. राजस्थान में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा. मतदाताओं के पास नोटा का भी विकल्प मौजूद होगा. राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनाव नतीजे छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्यप्रदेश के साथ 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
 

Rajasthan Assembly Elections 2018 Live Updates:

राजस्थान में मतदान खत्म, 72.14 फीसद हुई वोटिंग
राजस्थान में 3 बजे तक 59.43 फीसद हुआ मतदान
राजस्थान के सीकर के फतेहपुर में सुभाष स्कूल में बने बूथ पर दो पक्षों में झगड़ा, गाड़ियों में लगाई आग
 
घटना के बाद आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वोटिंग फिर शुरू कर दी गई है.
राजस्थान में 1 बजे तक 41.53 फीसद मतदान

जोधपुर के शाही परिवार गज सिंह और उनकी पत्नी ने सरदारपुर के बूथ नंबर-194 में डाला वोट
राजस्थान : झालावाड़ में 97 साल के नागेंद्र सिंह और 85 साल की उनकी पत्नी ने डाला वोट
जयपुर के किशनपुरा में 105 साल की बुजुर्ग महिला को उसके परिजन कंधे में लेकर गए वोट डलवाने
राजस्थान के बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के बूथ नंबप-172 में वोट डालने के लिए लाइन में लगे
राजस्थान में 11 बजे तक 21.89 फीसद मतदान
जालौर के अहोर में बूथ नंबर-253 पर ईवीएम खराब होने पर मतदाताओं का हंगामा
राजस्थान के बीकानेर के किसमीदेसर में के बूथ नं-172 में खराबी के बाद ईवीएम बदली गई
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने डाला वोट
राजस्थान में अब तक दर्ज वोटिंग फीसदी. 

राजस्थान: सुबह 9 बजे तक 6.11 प्रतिशत वोटिंग हुई है. राजस्थान में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, हालांकि कई जगहों पर ईवीएम में दिक्कतों के चलते वोटिंग रुकी हुई हैं.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वोड डालती हुईं.
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में वोट डाले.
90 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान.
शरद यादव के आपत्तिजनक बयान पर सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि ' ये मेरा नहीं, सभी महिलाओं का अपमान है. आज युवा शरद जी जैसे नेताओं को फॉलो करता है. मुझे उन जैसे वरिष्ठ नेताओं से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी. मैं खुदको लेकर दिए गए इस बयान से काफी अपमानित महसूस कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग ऐसे बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई करेगा और एक उदाहरण पेश करेगा.
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में वोट डालने के बाद कहा कि हर एक वोट गिना जाता है. हमें यह सोचकर आज वोट डालना होगा कि देश को आगे कौन ले जाएगा.
कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री फेस पर सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव में पार्टी के बहुमत में आने के बाद हम बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे.
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में बूथ संख्या 252 पर मतदान का प्रयोग किया.
जोधपुर में 80 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट डाला.
राजस्थान: झालरापाटन मतदान केन्द्र में अपना वोट डालने पहुंची सीएम वसुंधरा राजे.
राजस्थान के गृह मंत्री गुलाम चंद कटारिया ने वोट डालने से पहले उदयपुर के शिव मंदिर में पूचा-अर्चना की.
जोधपुर के बूथ नंबर 106 पर मॉक वोटिंग टेस्ट.
राजस्थान चुनाव- जोधपुर पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग के लिए तैयारी पूरी. तस्वीरें...
राजस्थान चुनाव: झालावार में पिंक पोलिंग बूथ की तस्वीरें... आज सुबह 8 बजे से होगा मतदान.
राजस्थान के चुनाव नतीजे छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना और मध्यप्रदेश के साथ 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 

मतदाताओं के पास नोटा का भी विकल्प मौजूद होगा. राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
राजस्थान में 4.74 करोड़ लोग मतदान करने के योग्य हैं. राजस्थान में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा.