विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2018

Live Meghalaya Election Results 2018: कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी, अहमद पटेल राज्य के लिए रवाना : सूत्र

मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम : मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है.

Live Meghalaya Election Results 2018: कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी, अहमद पटेल राज्य के लिए रवाना : सूत्र
मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : कड़ी सुरक्षा के बीच आज हो रही है मतगणना
शिलोंग: मेघालय की 60 सीटों में से 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को हुए मतदान के लिए आज मतगणना हो रही है. मेघालय में कांग्रेस का जनाधार घट ज़रूर गया है, लेकिन वह अब भी सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी. मेघालय से मिल रहे चुनावी रुझानों में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आने की संभावनाओं को देखते हुए पार्टी ने दो वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल तथा कमलनाथ को राज्य की ओर रवाना कर दिया है, ताकि सरकार बनाने की संभावनाओं को तलाशा जा सके.

मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम-  LIVE UPDATE के लिए पेज रिफ्रेश करें

- मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59 : कांग्रेस- 21, एनपीपी- 16, बीजेपी - 4 , अन्य- 18, सीट पर आगे
-मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. राज्य की 22 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार छह सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 16 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
-  सूत्रों के अनुसार, अहमद पटेल तथा कमलनाथ शनिवार सुबह शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए, ताकि वहां जीतने वाले निर्दलीयों के साथ मिलजुलकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर विचार किया जा सके.
 - मेघालय में इस समय भी कांग्रेस की ही सरकार है, और वह विधानसभा चुनाव 2018 की मतगणना में मिल रहे रुझानों में भी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिखाई दे रही है.
-मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. राज्य की 24 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 17 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार सात सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
-60-सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान करवाया गया था, जबकि विलियमनगर सीट पर एक प्रत्याशी की हत्या के कारण मतदान रद्द कर दिया गया.
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, बीजेपी त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है. मैं पीएम मोदी, अमित शाह और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद देना चाहूंगा.  हमारी नागालैंड और त्रिपुरा में भी परफॉर्मेंस शानदार है. आज का दिन भारतीय राजनीति में काफी महत्वपूर्ण है.
- मेघालय में मिले 59 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार छह सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
-कांग्रेस के डॉक्टर मुकुल संगमा सान्गसाक से आगे चल रहे हैं जबकि एनपीपी के जेस्म संगमा डडेंग्रे से आगे चल रहे हैं
-मेघालय में उम्सनिंग में कांग्रेस उम्मीदवार सिलेस्टीन लिंगदोह आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी के अलेक्जेंडर लालू हेक पिंथौरुमखा से पीछे चल रहे हैं.
-मेघालय में मिले 56 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
-मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सोंगसक विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. संगमा अमपाती सीट से भी खड़े हुए हैं.
-रुझान 55/59 : कांग्रेस- 25, एनपीपी- 12, बीजेपी - 4 , अन्य- 14, सीट पर आगे
- बीजेपी नेता राजेश शर्मा ने कहा कि पिछले बार हमारी जमानत जब्त हुई थी. इस बार हमारा बेहतर प्रदर्शन साफ दिखाई दे रहा है.
 
636556641072355195.
(शिलोंग में लोग सड़कों पर उतर आए, पोलो ग्राउंड में एकत्र होकर चुनावी नतीजों पर बना रहे हैं नजर)
 
- मेघालय में 39 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे चल रही है. इस पार्टी के प्रत्याशी 15 सीटों में आगे चल रहे हैं.
- जफ़र इस्लाम, प्रवक्ता, बीजेपी बोले,  हम नागालैंड में और मेघालय में अपने अलाइंस की मदद से सरकार बनाएंगे
-  24/59 : कांग्रेस- 7, एनपीपी- 6, बीजेपी - 3, अन्य- 8, सीट पर आगे
- 59 सीटों के लिए हुए मतदान में आए रुझानों में कांग्रेस को 2, एनपीपी- 1, बीजेपी - 0 , अन्य- 0, सीट पर आगे
- राज्य से मिला पहला रुझान कांग्रेस को बढ़त दिखा रहा है.
- शिलॉन्ग के एसपी ने कहा है कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना शुरू हो चुकी है.

केंद्रीय मंत्री रिजीजू को पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत का भरोसा

बता दें कि पूर्वोत्तर के दो और राज्यों- नागालैंड और त्रिपुरा में- भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होनी है. मेघालय में हुए मतदान में पहले मतदान करने वाले 15,000 मतदाताओं को पुरस्कृत किया गया और पहले मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मेडल दिया गया है.

VIDEO- बीजेपी को गठबंधन के अच्‍छे परिणाम मिलेंगे: प्रवक्‍ता जफर इस्‍लाम

इसमें 85 फीसदी से कुछ कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था मुख्य चुनाव अधिकारी एफआर खारकोनगोर ने बताया कि विधानसभा की 60 सीटों में से 59 सीटों पर हुए मतदान में 3025 मतदान केन्द्रों में से सभी पर सबसे पहले मत डालने वाले पांच मतदाताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

(एजेंसियों से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com