विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2018

मध्य प्रदेश : बीजेपी के उम्मीदवार ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को सरेआम धमकाया, बोले- चुनाव न होते तो घूंसा मारकर दांत तोड़ देता

पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णुप्रसाद शुक्ला को कथित तौर पर "हिस्ट्रीशीटर" कहा है.

मध्य प्रदेश : बीजेपी के उम्मीदवार ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को सरेआम धमकाया, बोले- चुनाव न होते तो घूंसा मारकर दांत तोड़ देता
मध्य प्रदेश में भाजपा की अंदरूनी रार सतह पर आ गई है.
इंदौर: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच सत्तारूढ़ भाजपा के अंदर चल रही रार भी बाहर आ गई है. अब भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता (Sudarshan Gupta) ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णुप्रसाद शुक्ला को कथित तौर पर "हिस्ट्रीशीटर" कहा है. इस संबोधन के बाद विष्णुप्रसाद शुक्ला (Vishnuprasad Shukla) भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा, "अगर विधानसभा चुनाव नहीं होते और गुप्ता मेरे खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करते तो मैं घूंसा मारकर उनके दांत गिरा देता". मध्यप्रदेश की सियासत में 'बड़े भैया' के नाम से मशहूर भाजपा नेता शुक्ला ने कहा, "चूंकि चुनावों में गुप्ता मेरी पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं और उनके सामने मेरा बेटा चुनाव लड़ रहा है. लिहाजा मैं इस स्थिति में अभी शांत रहना ही बेहतर समझता हूं".  आपको बता दें कि सुदर्शन गुप्ता इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक से भाजपा विधायक होने के साथ पार्टी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष भी हैं. भाजपा ने 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें बतौर उम्मीदवार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस की ओर से संजय शुक्ला को टिकट दिया गया है जो भाजपा नेता विष्णुप्रसाद शुक्ला के बेटे हैं.

सिंधिया ने शिवराज को बताया ‘कंस' और ‘शकुनी', बोले-‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको इन्होंने ठगा नहीं'

गौरतलब है कि सुदर्शन गुप्ता (Sudarshan Gupta) ने हालिया चुनावी कार्यक्रम के दौरान विष्णुप्रसाद शुक्ला को कथित तौर पर "हिस्ट्रीशीटर" बताते हुए कहा था कि भाजपा ने उनके चुनावी प्रतिद्वन्द्वी के पिता को पिछले चुनावों में तीन बार टिकट देकर गलती की. गुप्ता के बयान को लेकर विवाद बढ़ने पर मामला शांत करने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को आगे आना पड़ा.  विजयवर्गीय ने कहा, "उत्तेजना में गुप्ता के मुंह से बड़े भैया (शुक्ला) के लिये गलत शब्द निकल गये थे. बड़े भैया भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. कांग्रेस के पूर्ववर्ती शासनकाल में उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराये गये थे. जहां तक मैं जानता हूं, उन्होंने अपने जीवन में किसी को एक थप्पड़ भी नहीं मारा है". शुक्ला (Vishnuprasad Shukla) को लेकर विवादास्पद बयान के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने कहा, "इस मामले में हमारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पहले ही बयान दे चुके हैं. अब मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा". 

MP : वोट मांगने गए मंत्री उल्टे पांव लौटे, गुस्सा दिखाने पर जनता ने नहीं घुसने दिया इलाके में 

VIDEO: छत्तीसगढ़: अजित जोगी बोले- BJP से गठबंधन संभव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com