विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2018

जानें, क्या है पीएम मोदी का 'रीवा कनेक्शन', रैली में सुनाई तानसेन से जुड़ी कहानी

पीएम मोदी ने रीवा में रैली को संबोधित करते हुए इस कनेक्शन की कहानी सुनाई.

जानें, क्या है पीएम मोदी का 'रीवा कनेक्शन', रैली में सुनाई तानसेन से जुड़ी कहानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
रीवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए अपना 'रीवा कनेक्शन' बताया. उन्होंने रैली में तानसेन से जुड़ी कहानी सुनाई और उनका गुजरात के वडनगर से कनेक्शन बताया. मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरा विंध्या की भूमि से पुराना नाता है. यह भूमि सफेद बाघ, तानसेन के संगीत और बीरबल की हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती है. यहां के लोगों के जीवन में भी ये चीजें देखने को मिलती हैं.'

साथ ही पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसा माना जाता है कि तानसेन ने अपनी जिंदगी का अच्छा खासा समय रीवा में गुजारा था. तानसेन की वजह से मेरा रीवा से संबंध है. एक बार उन्होंने राग दीपक गाया था. इस दौरान उनके सुर इतने तेज थे कि उससे न केवल दीपक जल गए, बल्कि उनके बदन के अंदर ज्वाला सुलग उठी. इस ज्वाला से तानसेन को काफी तकलीफ हो रही थी. बाद में किसी ने उन्हें वडनगर में रहने वाली दो लड़कियां ताना और रीरी के बारे में बताया. वडनगर में मेरा जन्म हुआ था. ये दोनों लड़कियां राग मल्हार गाने में माहिर थीं. तानसेन वहां गए और उन्होंने उन दोनों लड़कियों से राग मल्हार गवाया. इसके बाद बारिश होने लगी और इस बारिश से तानसेन के बदन की आग शांत हुई.'

EC, CBI के कामकाज में मोदी सरकार दे रही दखल, मिजोरम में राहुल गांधी के हमले की 7 खास बातें

कांग्रेस का एक भी नुमाइंदा न जीते- मोदी
साथ ही मोदी ने लोगों से कहा कि कांग्रेस के अहंकार को समाप्त करने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस का एक भी नुमांइदा नहीं जीत पाए. उन्होंने कहा, 'मैं आपसे आग्रह करने आया हूं कि कांग्रेस का एक भी नुमांइदा जीतना नहीं चाहिए. एक भी जीतना नहीं चाहिए. ये कांग्रेस का अंहकार... किसी की परवाह नहीं करना, अनाप-शनाप हर किसी का अपमान करना.... ये जो उनका अहंकार है, उस अहंकार को चूर-चूर करने के लिए 28 नवंबर एक मौका है. ये 28 नवंबर अहंकार को चूर-चूर करने का एक मौका है.'    

भ्रष्टाचार के दीमक को साफ करने के लिए नोटबंदी जैसी कड़वी दवा का उपयोग जरुरी था: PM मोदी

मोदी ने जनता को याद दिलाया कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने से पिछले साढ़े चार साल में यहां तेजी से विकास हुआ है. जबकि इससे पहले शिवराज सरकार को केन्द्र की यूपीए सरकार से हर दिन अपने हकों के लिए लड़ाई लड़ना पड़ी. उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को वोट डालने से पहले कांग्रेस के 55 साल और 15 साल के भाजपा शासन को पल भर के लिये याद कर लीजिए.

(इनपुट-भाषा)

क्या प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की एक सभा में मेरा लिखा यह भाषण पढ़ सकते हैं?

मध्यप्रदेश के रण में PM का कांग्रेस पर हमला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com