विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्‍ली: Assembly Election Results 2018 Live Updates: नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होकर दिसंबर के पहले सप्ताह तक पांच राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिज़ोरम - में विधानसभा चुनाव 2018 (Vidhan Sabha Chunavon Results 2018 Live Updates) के लिए हुए मतदान का परिणाम अब सामने आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जमकर चुनाव प्रचार करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में अपनी सरकार बचाने में नाकाम रही. 

मध्‍यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. बुधवार सुबह चुनाव आयोग ने फाइनल आकड़ें जारी किए हैं. यहां कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं भाजपा 109 सीटों पर रह गई. हालांकि, कांग्रेस बहुमत के जादूई आंकड़े 116 से दो सीट दूर रह गई. वहीं दो सीटें बहुजन समाज पार्टी, एक समाजवादी पार्टी और चार निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से में गई हैं. 

कांग्रेस ने मंगलवार देर रात ही राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था, हालांकि, राज्यपाल की ओर से कांग्रेस को जवाब मिला था कि अभी मतगणना जारी है, अभी पूरे नतीजे आ जाने दीजिए. मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. मध्य प्रदेश में भाजपा पिछले 15 साल से राज कर रही थी. इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिला है. वहीं तेलंगाना और मिजोरम में उसे हार का सामना करना पड़ा. तेलंगाना में टीआरएस तो मिजोरम में एमएनएफ को बहुमत मिला है.

Vidhan Sabha Chunav (Election) 2018 Highlights:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित, बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई कांग्रेस, दो सीट रह गई दूर कांग्रेस- 114 
बीजेपी-109
बसपा- 2
सपा-1
निर्दलीय -4
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम: चुनाव आयोग के आंकड़ें

कांग्रेस- 113
भाजपा-109
बसपा-2
सपा-1
निर्दलीय-1
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम: कांग्रेस अब भी बहुमत से कुछ कदम दूर
कांग्रेस- 112
भाजपा-108
बसपा-2
सपा-1
निर्दलीय-4
मध्य प्रदेश में अभी भी रिजल्ट आना बाकी ही है. अभी 4 सीटों पर रिजल्ट घोषित नहीं किए गए हैं. हालांकि, जिन चार के परिणाम नहीं आए हैं, उनमें से 3 पर कांग्रेस लीड कर रही है और एक पर बीजेपी लीड कर रही है. 

जबतक चुनाव आयोग से आधिकारिक आंकड़े नहीं आते मिलने का वक्त देना मुश्किल : राजभवन

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर बोले तेजस्‍वी यादव, 'यह लोगों और लोकतंत्र की जीत है. लोगों ने देखा कि कैसे सरकारी संस्‍थानों को डराया गया, कैसे लोग जुमलेबाजी में लगे रहे. जनता इन सब से नाराज हैं.'

मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : कांग्रेस ने राज्‍यपाल से मुलाकात का समय मांगा

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे घोषित, 88 सीटों पर जीत के साथ टीआरएस को मिला स्‍पष्‍ट बहुमत, कांग्रेस ने जीतीं 19 सीटें, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 7 जबकि अन्‍य के खाते में 5 सीटें गईं. बीजेपी को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं मध्यप्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव को अपनी परंपरागत सीट बुधनी से 58,999 मतों से पराजित कर अपनी सीट लगातार चौथी बार बरकरार रखी. हालांकि, इस बार उनकी जीत का अंतर काफी कम हो गया. पिछली बार वह इस सीट से 84,805 मतों से जीते थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया : कांग्रेस को जीत के लिए बधाई. तेलंगाना में शानदार जीत के लिए केसीआर को बधाई और मिजोरम में जीत के लिए मिजो नेशनल फ्रंट को भी बधाई

चुनावी नतीजों पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली, 'मैं समझता हूं कि नतीजे वैसे नहीं आए जैसा कि उम्‍मीद थी और यह अवसर है विश्‍लेषण करने का कि आखिर क्‍यों उम्‍मीदों के मुताबिक परिणाम नहीं आए. छत्तीसगढ़ और मध्‍यप्रदेश में हम पिछले पंद्रह सालों से सत्ता में थे और हमने अच्‍छा काम किया. मुझे नहीं लगता कि वहां सरकार विरोधी लहर थी.

वसुंधरा राजे ने कहा, 'मैं कांग्रेस को बधाई देना चाहूंगी. मैं इस जनादेश को स्‍वीकार करती हूं. बीजेपी ने इन 5 सालों में लोगों के लिए ब‍हुत काम किया, मुझे उम्‍मीद है कि अगली सरकार उन नीतियों और कार्यों को आगे बढ़ाएगी.

राजस्‍थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंपा : राजभवन सूत्र
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना त्यागपत्र मंगलवार की रात को राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंपेंगी : राजभवन सूत्र
विधानसभा चुनावों में जीत पर बोले राहुल गांधी, 'कार्यकर्ताओं को बधाई, यह किसानों, युवाओं और कार्यकर्ताओं की जीत है'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना करते हुए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' बताया. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 'बहुत बड़ी जीत' के लिए आधारशिला रख दी है.
डीएमके प्रमुख एम के स्‍टालिन ने राहुल गांधी को किया फोन, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर दी बधाई.
लोकतंत्र की जीत हुई, धन्यवाद भारत, आपने घृणा के ऊपर प्रेम, हिंसा के ऊपर शांति और झूठ के ऊपर सच को चुना है : चुनाव परिणाम पर कांग्रेस
अशोक गहलोत ने कहा, 'यह बड़ी जीत है. हम तीन राज्‍यों में सरकार बना रहे हैं, इससे अच्‍छा क्‍या हो सकता है. जिस तरह से राहुल गांधी ने मोदी जी और अमित शाह जी को गुजरात में घेरा, उसके बाद से कांग्रेस का ग्राफ ऊपर जा रहा है और मोदी की ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. यह एक संकेत है.'

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेश बघेल ने कहा, 'यह लोकतंत्र की जीत है. बीजेपी के पास बहुत पैसा है और भ्रष्‍ट अधिकारियों की एक टीम भी, उनकी जेब में षड्यंत्रकर्ता भी थे. इन सब के बावजूद छत्तीसगढ़ के लोगों ने ऐतिहासिक जनादेश दिया है.'

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत पर बोले पीएल पूनिया, 'हम नम्रतापूर्वक जनमत को स्‍वीकार करते हैं. उन्‍होंने हमें अधिकार नहीं दिया है बल्कि जिम्‍मेदारी दी है. उन्‍होंने हमारे चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों पर यकीन किया. लोगों ने राहुल गांधी के शब्‍दों पर भरोसा किया.'

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : रमन सिंह ने ली हार की जिम्‍मेदारी, कहा - जनता के लिए हमेशा काम करता रहूंगा

Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Parinam: इंदौर-3 विधानसभा सीट से बीजेपी के आकाश कैलाश विजयवर्गीय 7000 वोटों से जीते

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं पूरी जिम्‍मेदारी से कहता हूं कि के चंद्रशेखर राव के पास पूरी क्षमता है कि वह सुनिश्चित कर सकें कि अगले लोकसभा चुनाव में गैर कांग्रेसी अस्तित्‍व में आए और इस देश को गैर कांग्रेसी व गैर भाजपा सरकार की जरूरत है.'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मोदी राज की उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मोदी राज की उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है'
राजस्‍थान में राष्‍ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का कांग्रेस के साथ गठबंधन था. पार्टी ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था और भरतपुर सीट पर जीत दर्ज की जबकि एक सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना में एआईएमआईएम ने दो सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं ताजा रुझानों के अनुसार वह चार अन्य सीटों पर आगे चल रही है.
Rajasthan Election Results 2018: राजस्‍थान : जयपुर में अशोक गहलोत, सचिन पायलट व अन्‍य कांग्रेसी नेता. कांग्रेस ने राजस्‍थान में अब तक 12 सीटें जीत ली हैं और 89 अन्‍य पर आगे चल रही है.

Madhya Pradesh Assembly Election Results: अगर जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देगी, सपा ने मध्‍य प्रदेश में एक सीट पर जीत दर्ज की है.
विधानसभा चुनाव परिणामों पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मतदाताओं ने उसे खारिज कर दिया है जो अवांछित था, मतदाताओं को बधाई
राजस्‍थान में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन किया जायेगा लेकिन मुख्यमंत्री का नाम बैठक में घोषित नहीं किये जाने की संभावना है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को आयोजित की जायेगी.
तेलंगाना : हैदराबाद में पार्टी मुख्‍यालय पहुंचे के चंद्रशेखर राव, वह गजवेल विधानसभा सीट से 50 हजार से ज्‍यादा मतों से जीते हैं. राज्‍य में टीआरएस 77 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : शिवराज सरकार के 13 मंत्री पीछे चल रहे हैं
झालरपाटन से वसुंधरा राजे चुनाव जीत गई हैं. वहीं सचिन पायलट टोंक सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे: कांग्रेस बहुमत के आंकडे़े को छू चुकी है.  
कांग्रेस- 116
बीजेपी- 104
विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नव निर्वाचित विधायक क्रमश: रायपुर और जयपुर में कल मिलेगें.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि टीडीपी तेलंगाना के लोगों के जनादेश का सम्मान करती है. के चंद्रशेखर राव को बधाई.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: कांग्रेस फिर से आगे हो गई है. बीजेपी फिर पिछड़ी.
कांग्रेस- 113
बीजेपी- 108
तेलंगाना विधानसभा परिणाम: टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव चुनाव जीत गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मैं जानता था कि हम राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हारने जा रहे हैं, लेकिन मुझे मध्य प्रदेश के रुझानों ने हैरान किया है... मुझे लगता है, हम (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी का वर्ष 2014 में उठाया विकास का मुद्दा भूल गए... राम मंदिर, मूर्तियां और नाम बदलने पर फोकस हो गया..."
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे: मध्य प्रदेश में चुनावी पेंच फंसता दिख रहा है. कभी कांग्रेस रुझानों में आगे आ जाती है तो कभी बीजेपी. अभी बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे कर दिया है. 
बीजेपी- 110
कांग्रेस-109
बसपा के नए विधायक दिल्ली तलब किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मायावती कल उनसे मुलाकात करेंगी. 
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: रुझानों में राजस्थान में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के पार. 
कांग्रेस- 101
बीजेपी- 75
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुमत के करीब कांग्रेस

कांग्रेस के सचिन पायलट 8 निर्दलीयों के संपर्क में हैं: सूत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने फिर कांग्रेस को पछाड़ा. आगे-पीछे का खेल जारी
बीजेपी-110
कांग्रेस- 107
शिवसेना नेता संजय राउत ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मैं नहीं कहूंगा कि यह कांग्रेस की जीत है, लेकिन यह जनता का गुस्सा है... आत्ममंथन की ज़रूरत है..."

राजस्थान में नतीजों से से पहले अशोक गहलोत बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: रुझानों में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बहुमत मिला. 
कांग्रेस- 116
बीजेपी- 103
बसपा-5
मध्य प्रदेश में जीत से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का विडियो संदेश:
जनादेश बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रहा है. कांग्रेस के सभी जांबाज़ साथियों से उम्मीद करता हूं कि पूरी जिम्मेदारी से जनता की आशाओं पर खरे उतरेंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: रुझान में कांग्रेस और बीजेपी में आगे आने की होड़. कांग्रेस ने फिर से बीजेपी को पछाड़ दिया है. 
कांग्रेस- 114
बीजेपी- 104
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: मरवाही सीट से अजीत जोगी आगे चल रहे हैं. वहीं उनकी बहू ऋचा अकलतारा सीट से पीछे चल रही हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: रुझानों में बहुमत के करीब कांग्रेस
तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम: रुझानों में तेलंगाना में टीआरएस को बहुमत

टीआरएस- 90 
कांग्रेस- 16 
एआईएमआईएम- 5 
बीजेपी-1
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: रुझानों में बीजेपी एक बार फिर से बीजेपी आगे निकल चुकी है. हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर.
कांग्रेस- 107 
बीजेपी - 114
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: रुझानों में बीजेपी एक फिर से वापसी करती दिख रही है. कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 
बीजेपी- 112
कांग्रेस 108
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम:  जीत का भरोसा, गलतियों से कुछ सीट हारे, 118 से 119 सीट जीतेंगे: कैलाश विदजवर्गीय

कैलाश विदजवर्गीय बोले ने कहा कि हमें जीत का भरोसा है. हमने कुछ गलतियां की, जिसकी वजह से कुछ सीट हारे, 118 से 119 सीट जीतेंगे

मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम: मिजो नेशनल फ्रंट यानी एमएनएफ को बहुमत, मगर मुख्यमंत्री लल थनहावला चंपाई दक्षिणी सीट से हार गए
तेलंगाना में रुझानों के मुताबिक अब तक की स्थिति:
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम:
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि शुरुआती रुझानों से साफ है कि तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. यह अगर जीत होती है तो यह जनता की जीत होगी. 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: राजनंदगांव से सीएम रमन सिंह आगे हो गए हैं, करुणा शुक्ला पीछे हो गई हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: मरवाही सीट से अजीत जोगी पीछे, अकलतारा से अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी भी पीछे चल रही हैं. 

तेलंगाना में टीआरस को बहुमत:  
शुरुआती रुझान में टीआरएस को मिले बहुमत को देखते हुए टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: नतीजे से पहले कमलनाथ के घर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
राजस्थान विधानसभा चुनाव में रुझानों में कांग्रेस को बहुमत... 
जयपुर में बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम: रुझानों में चुनावी परिणाम
कांग्रेस- 111 
बीजेपी- 96
विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर दोपहर 1 बजे राहुल गांधी करेंगे संबोधित.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिला.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर
कांग्रेस- 104
बीजेपी- 102
मध्य प्रदेश विधानसभा परिणाम: बुधनी विधानसभा सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं.
विधानसभा चुनाव परिणाम: अब तक के रुझानों के अपडेट
तेलंगाना विधानसभा चुनाव:
AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयान गट्टा से जीत चुके हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव : राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत मिला. 

कांग्रेस- 101
बीजेपी- 68
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे अब तक:
मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे:
मिजोरम में शुरुआती रुझानों में एमएनएफ को पूर्ण बहुमत.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव:  रुझानों में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में बहुमत
कांग्रेस- 48
बीजेपी-26
बसपा- 4
मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे:
तेलंगाना में केसीआर की वापसी के संकेत
तेलंगना विधानसभा चुनाव परिणाम: शुरुआती रुझानों में तेलंगाना में टीआरएस को स्पष्ट बहुमत
विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस की वापसी के संकेत:
कांग्रेस अभी तीन राज्यों में लीड कर रही है. बीजेपी तीनों राज्यों में पिछड़ती दिख रही है. 

विधानसभा चुनाव : राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे चल रही है. बीजेपी तीनों जगह पिछड़ चुकी है. 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर से आगे हो गई है और बीजेपी पिछड़ गई है. कांग्रेस अभी 49 और बीजेपी 45 सीटों पर चल रही है. 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: राजनंदगांव से कांग्रेस की करुणा शुक्ला आगे चल रही हैं. बता दें कि इस सीट पर मुख्यमंत्री रमण सिंह पीछे चल रहे हैं. 
मिजोरम विधासनभा चुनाव: रुझानों में एमएनएफ आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: राजनंदगांव से पीछे चल रहे हैं मुख्यमंत्री रमन सिंह.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. दोपहर 12 बजे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अब तक सिर्फ पोस्टल बैलेट्स से लीड आए हैं. मैं विश्वस्त हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हमारे फेवर में परिस्थितियां हैं.
दिल्ली में राहुल गांधी के घर के बाहर हवन चल रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनेऊधारी राहुल गांधी के लिए भगवान को प्रसन्न कर रहे हैं. 

राजस्थान विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझान में टोंक विधानसभा सीट पर सचिन पायलट आगे चल रहे हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझान में राजस्थान में कांग्रेस करीब 10 सीटों से बीजेपी से आगे चल रही है. 
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे, कांग्रेस पिछड़ी
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: नतीजों से पहले दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में जश्न की तैयारी, कार्यकर्ता मिठाइयां और पटाखों के साथ तैयार
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणामों के लिए वोटों की गिनती हो रही है. इससे पहले ही दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेता जदगीश शर्मा पटाखों के साथ जश्न की तैयारियां कर चुके हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: नतीजों से पहले जयपुर में कांग्रेस कार्यालय पर पटाखों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता...
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम: शुरुआती रुझान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: शुरुआती रुझानों में राजस्थान में कांग्रेस की बढ़त है. कांग्रेस 18 सीटों पर तो बीजेपी 7 सीटों पर है. 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम: छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर चल रही है.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में तेलंगाना में टीआरएस और कांग्रेस में टक्कर..
विधानसभा चुनाव 2018: दिल्ली में राहुल गांधी के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता हवन कर रहे हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: शुरुआती रुझान में राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है. 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम: शुरुआती रुझान में मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है. 
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में रुझान शुरू. एमपी में बीजेपी आगे, राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में टीआरएस आगे.
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में वोटों की गिनती शुरू.
विधानसभा चुनाव 2018:  अब से कुछ देर में पांचों राज्यों में मतगणना शुरू हो जाएगी.
क्यों अहम होंगे ये नतीजे:
लोकसभा चुनाव 2019 के महामुकाबले से पहले आज यानी 11 दिसंबर 2018 को मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे काफी अहम माने जाएंगे. क्योंकि 2019 के महामुकाबले के लिहाज से इसे सेमीफाइनल का मुकाबला माना जा रहा है. ये पांच राज्य 2019 की झलक दिखा सकते हैं. 

मिजोरम विधानसभा चुनाव: मिजोरम में वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू होगी. आइजोल के काउंटिंस सेंटर की तस्वीरें....
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम: छत्तीसगढ़ में 8 बजे से शुरु होगी वोटों की गिनती. रायपुर काउंटिंग सेंटर के बाहर की तस्वीरें...
मध्य प्रदेश  विधानसभा चुनाव परिणाम: 
केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित टीमों को तैनात किया गया है. केंद्रों के बाहर सड़कों पर डाइवर्सन पॉइंट बनाए गए हैं. सुरक्षा की 3-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली है. कोई भी उपकरण जिससे संचार में मदद मिलती है, उसकी अनुमति नहीं दी गई है. : पुरानी सेंट्रल जेल काउंटिंग सेंटर से भोपाल के सिटी एसपी
विधानसभा चुनाव परिणाम: आज सुबह 8 बजे से पांचों चुनावी राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटों की गिनती शुरू होते ही रुझानों से जीत और हार की एक तस्वीर बनती जाएगी. हालांकि,  रिजल्ट आने के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा कि कहां बीजेपी का सितारा बुलंद होता है और कहां कांग्रेस बाजी मारती है. चुनाव परिणाम की हर एक अपडेट के लिए एनडीटीवी से जुड़े रहें...
मिज़ोरम उन गिने-चुने राज्यों में से एक है, जहां कांग्रेस अब भी सत्तासीन है, जबकि BJP के लिए मिज़ोरम इसलिए अहम है, क्योंकि पूर्वोत्तर भारत में यही एकमात्र राज्य है, जहां वह सत्ता में नहीं है. BJP ने कुल 40 में से 39 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस तथा राज्य के प्रमुख विपक्षी दल मिज़ो नेशनल फ्रंट ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.
तेलंगाना में इस समय TRS सत्तासीन है, और राज्य के पहले मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दूसरा कार्यकाल पाने की कोशिश में जुटे हैं. उधर, TDP भी कांग्रेस के साथ गठजोड़ कर मैदान में ताल ठोक रही है. BJP राज्य में अकेले ही किस्मत आज़मा रही है. तेलंगाना की कुल 119 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 दिसंबर को मतदान हुआ था.
राजस्थान में इस समय भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्तासीन है, और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं. उधर, कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि वह BJP को बेदखल कर गद्दी पाने में कामयाब हो जाएगी. राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 दिसंबर को मतदान हुआ था.
छत्तीसगढ़ में भी BJP के CM डॉ रमन सिंह लगातार चौथी बार गद्दी पाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उधर, कांग्रेस को भी पूरी उम्मीद है कि इस बार वह गद्दी पाने में कामयाब हो जाएगी. इसके अलावा BSP ने इस चुनाव के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की पार्टी के साथ गठबंधन किया है. छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों पर दो चरणों में 12 तथा 20 नवंबर को मतदान हुआ था.
मध्य प्रदेश इस वक्त देश की राजनीति में बेहद अहम सूबा बन गया है, क्योंकि यहां BJP के CM शिवराज सिंह चौहान लगातार चौथी बार गद्दी पाने का दावा कर रहे हैं, और उनका कहना है कि पिछले 15 साल में उनकी पार्टी का प्रदर्शन उन्हें इस बार भी जिताने में सफल रहेगा, जबकि कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि एन्टी-इन्कम्बेंसी (सत्ता के खिलाफ लहर) के बूते इस बार वह शर्तिया सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी. एग्‍ज‍़िट पोल पर यकीन करें, तो इस बार राज्‍य में कांग्रेस काफी मजबूत स्‍थ‍िति में होगी. उधर, BSP की मुखिया मायावती ने भी दावा किया है कि वह राज्य में बनने वाली अगली सरकार के गठन में अहम भूमिका अदा करेगी. मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों पर एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान हुआ था.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com