कर्नाटक चुनाव: किस सीट पर कौन पिछड़ा और किसने बनाई बढ़त

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस से आगे चल रही है. बीजेपी रुझानों में बहुमत के पास पहुंच गई है.

कर्नाटक चुनाव: किस सीट पर कौन पिछड़ा और किसने बनाई बढ़त

कर्नाटक चुनावों में जीत का जश्‍न मनाते बीजेपी के कार्यकर्ता

नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस से आगे चल रही है. बीजेपी रुझानों में बहुमत के पास पहुंच गई है. विश्लेषकों का कहना है कि भाजपा लिंगायत प्रभुत्व वाली सीटों पर आगे चल रही है जबकि जेडीएस वोक्कालिगा प्रभुत्व वाली सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत के लिए 122 सीटों चाहिये और बीजेपी 115 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत का कहना है कि वह कर्नाटक में सरकार बनाएंगे और जेडीएस के साथ गठबंधन के संकेत दिये हैं. लेकिन अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी भारी बढ़त की ओर से बढ़ रही है.  सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. आर आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. जयनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था. चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मतगणना लगभग 40 केंद्रों पर सुबह आठ बजे शुरू होगी. रुझान एक घंटे के भीतर आने शुरू हो सकते हैं और चुनाव परिणाम देर शाम तक स्पष्ट होंगे.


कर्नाटक में 'मोदी मैजिक', अपने बूते सरकार बनाने के करीब पहुंची बीजेपी 

जानें कौन किस सीट से आगे

-शिमोगा से बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता के एस ईश्‍वरप्‍पा आगे. 2013 के चुनाव में यह सीट कांग्रेस के पास थी. 

- बेल्‍लारी शहर (मुस्लिम बहुल क्षेत्र) से बीजेपी के अनिल एच लाड पीछे. अनिल मौजूदा विधायक और सोमशेखर रेड्डी के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव 

- हुबली-धारवाड़-म से बीजेपी के जगदीश शेट्टर आगे 

- सोराब विधानसभा सीट पर जेडीएस के मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्‍यमंत्री एस बंगरप्‍पा के बेटे एस मधु बंगरप्‍पा के बेटे पीछे

- बीदर विधानसभा सीट से दो बार के विधायक, कर्नाटक राज्‍य वेयर हाउसिंग निगम के प्रमुख रहीम खान पीछे 
- बादामी से सिद्धारमैया 160 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

कर्नाटक चुनाव: JDS से गठबंधन का कोई सवाल नहीं, BJP 112 से ज्‍यादा सीटें जीतेगी: सदानंद गौड़ा

- चामुंडेश्वरी सीट से सिद्धारमैया 12 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां जीटी देव गौड़ा आगे चल रहे हैं. 

- वरुणा से सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र आगे

- चन्नपट्टन से कुमारस्वामी पीछे चल रहे हैं. 

- चामुंडेश्वरी सीट पर सिद्धारमैया पीछे चल रहे हैं.

- बादामी सीट पर सिद्धारमैया आगे चल रहे हैं

- बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस.येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से आगे चल रहे हैं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com