कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम : 'हाथ' से कर्नाटक भी फिसला, कांग्रेस की हार की हैं ये 11 वजहें
कर्नाटक चुनाव परिणाम UPDATES
9:30 PM : मंगलवार 11 बजे कर्नाटक बीजेपी विधायक दल की बेंगलुरू में बैठक होगी. जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे.9:04 PM : कर्नाटक में चुनाव के बाद बनी त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बुधवार को एक बैठक बुलायी है.
8:08 PM : कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एक तरफ खुशी समाती नहीं है, दूसरी तरफ मन एक भारी बोझ में भी दबा हुआ है. अभी कुछ ही समय पहले वाराणसी मेरे लोकसभा क्षेत्र में फ्लाईओवर का हादसा होने के कारण अनेक लोग जो वहां से गुजर रहे थे वह उसके नीचे दब गए हैं. कइयों की मौत हुई है. मैंने सीएम और अधिकारियों से भी बात की. मदद पहुंचाने की हर संभव कोशिश हो रही है. लेकिन एक तरफ कर्नाटक के विजय की खुशी औऱ दूसरी तरफ मन पर यह भारी बोझ. हिन्दुस्तान के किसी कोने में ऐसा हादसा बेचैन कर देता है. जिन्होंने अपने परिजन खोए उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. भारत सरकार की तरफ से सभी मदद पहुंच रही है.
7:50 PM : कर्नाटक में चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए वोट दिया है. उन्होंने कहा, 'कर्नाटक की जनता को कांग्रेस मुक्त कर्नाटक बनाने के लिए धन्यावाद. येदियुरप्पा जी और उनके कार्यकर्ताओं को भी बधाई. सरकार के मोर्चे पर मोदी जी की विकास यात्रा के स्वरूप हमने 15वां चुनाव जीता है.
7:44 PM : कर्नाटक में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के लिये कर्नाटक की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक के जनादेश से स्पष्ट है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ एवं विकासोन्मुख शासन में विश्वास जताया है और कांग्रेस के भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है.
6:53 PM : कर्नाटक के चुनावी नतीजों पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं कर्नाटक के अपने भाईयों और बहनों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बीजेपी के विकास के एजेंडे का समर्थन किया और बीजेपी को राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुना. मैं कर्नाटक भाजपा के कार्यकर्ताओं के शानदार काम को सलाम करता हूं जो दिन-रात पार्टी के लिए मेहनत करते रहे.
6:43 PM : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की कामयाबी को केन्द्र सरकार की नीतियों की जीत करार दिया.
6:38 PM : कांग्रेस ने कहा, जेडीएस को समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी
6:30 PM : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए ‘बड़ा झटका’ हैं.
5:36 PM : कर्नाटक के निर्वतमान गृह मंत्री रामलिंग रेड्डी ने बी.टी.एम लेआउट सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के लालेश रेड्डी को 20,478 मतों से पराजित किया.
5:23 PM : राज्यपाल से मिले बीएस येदियुरप्पा, बहुमत साबित करने के लिए मिला एक सप्ताह का समय. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा, बहुमत साबित कर देंगे.
5:20 PM : विवादित रेड्डी बंधुओं की जीत. जी सोमशेखर रेड्डी ने बेल्लारी सिटी और जी करुणाकर रेड्डी ने हरपनहल्ली सीट से जीत दर्ज की.
5:12PM : भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'भाजपा कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.' राज्यपाल से मिलने पहुंचे येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार बनाने का मौका बीजेपी को ही मिलना चाहिए क्योंकि वह सबसे बड़ी पार्टी है.
4:55PM : मैंने राज्यपाल से शाम 5 बजे मिलने का वक्त मांगा है. चूंकि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं तो हमें ही सरकार बनाना चाहिए : बीएस येदियुरप्पा
4:47PM : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर. रोशन बेग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के के. एस. नायडू को 15,040 मतों से हराया.
4:40PM : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्यपाल वजुभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंपा.
4:35PM : जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के गवर्नर से मुलाकात के लिए आज शाम का वक्त मांगा है, लिखा हमने कांग्रेस का समर्थन स्वीकार कर लिया है.
4:30PM : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के के.बी. प्रसन्न कुमार को 46,107 मत के भारी अंतर से हराया.
4:20PM : मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र एस ने वरुना सीट जीती. उन्होंने भाजपा के टी बसावराजू को 58,616 मतों से हराया.
4:11PM : हम शीर्ष नेतृत्व से सलाह मशविरे के बाद भविष्य की रणनीति तय करेंगे : येदियुरप्पा
4:10PM : मैं भारतीय जनता पार्टी को यह जनादेश देने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देता हूं. कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है, लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे : बीएस येदियुरप्पा
3:54PM : भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने सरकार बनाने के लिए जद (एस) को समर्थन देने के कांग्रेस के प्रस्ताव पर टिप्पणी करने से इनकार किया.
3:43PM : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एन ए हैरिस ने शांतिनगर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के के. वासुदेवमूर्ति को 18,205 मतों से पराजित किया.
3:36PM : 3 बीजेपी नेता दिल्ली से कर्नाटक के लिए रवाना हो गये हैं. बीएस येदियुरप्पा का दिल्ली जाना कैंसिल
3:36PM : कांग्रेस और जेडीएस के नेता दोनों ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
3:30PM : शाम 5.30 बजे जेडीएस के नेता राज्यपाल से मिलेंगे. कांग्रेस के समर्थन की चिट्ठी सौंपेंगे.
3:23PM : बीजेपी के तीन बड़े कर्नाटक के लिए रवाना
3:22PM : कांग्रेस का ऑफर जेडीएस को मंजूर, दोनों मिलकर बनायेंगे सरकार, शाम को राज्यपाल को सौंपेगे चिट्ठी
2:15PM : सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बदामी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं.
1:35PM : बीजेपी ने सुल्लिया सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अंगारा एस ने 26068 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया.
1:27PM : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि, 'कर्नाटक नतीजों से अब समय आ गया है जब अखिल भारतीय कांग्रेस को अपना नाम बदलकर पांडिचेरी, मिजोरम, पंजाब कांग्रेस (पीएमपी) कर लेना चाहिए.'
12:56PM : बीजेपी 109, कांग्रेस-70 जेडीएस-40 सीटों पर आगे है. कयास इस बात के लगाये जा रहे हैं कि अगर बीजेपी को बहुमत नहीं मिलता है तो क्या कांग्रेस और जेडीएस मिलकर सरकार बनायेंगे.
12:46PM, : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत पर दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
BJP workers celebrate outside party office in #Delhi as trends show the party is set to win #KarnatakaElectionResults2018. pic.twitter.com/uOznAJ6A7E
— ANI (@ANI) May 15, 2018
12:32PM : कर्नाटक के लोग अच्छी सरकार चाहते हैं इसलिए उन्होंने बीजेपी को चुना है. यह पार्टी की बड़ी विजय है. हम एक के बाद एक राज्य जीत रहे हैं और वे एक के बाद एक हार रहे हैं : बीजेपी के कर्नाटक के प्रभारी, प्रकाश जावड़ेकर
12:17PM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं भी खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं.People of Karnataka want good governance, that is why they have chosen BJP. This is a big victory for the party. Congress is losing state after state & we are winning state after state: Prakash Javadekar, BJP Karnataka in-charge pic.twitter.com/ifgr278QRe
— ANI (@ANI) May 15, 2018
12:13PM: बीजेपी-111, कांग्रेस-68, जेडीएस-40, अन्य-3 सीट पर आगेUnion Ministers Ravi Shankar Prasad and Nirmala Sitharaman celebrate at party headquarters in Delhi #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/ZLsHco9eR2
— ANI (@ANI) May 15, 2018
11:08AM: एनडीटीवी से बातचीत में कांंग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा- हम हारते हुये दिख रहे हैं.
10:52AM: सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि हमें बीजेपी की जीत पर विश्वास था.
10:44 AM: कांग्रेस हमको अछूत मानती है- जेडीएस प्रवक्ता दानिश अली
10:44 AM: जेडीएस के प्रवक्ता दानिश अली ने कहा है कि अगर रूझान अगर नतीजे में बदले तो हम विपक्ष में बैठेंगे.
10:38 AM: बीजेपी की चुनावी मशीन ने खुद के खिलाफ मुद्दों पर पर्दा डालने में कामयाब रही- योगेंद्र यादव
10:35 AM : रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत- बीजेपी-114, कांग्रेस-64, जेडीएस-44, अन्य-2 सीट पर आगे
10:21 AM : बीजेपी-103, कांग्रेस-70, जेडीएस-47, अन्य-2 सीट पर आगे
10:20 AM : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 100 सीटों का आंकड़ा पार होते ही बेंगलुरु में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है.
10:16 AM : बीजेपी-104, कांग्रेस-71, जेडीएस-45, अन्य-2 सीट पर आगेBJP workers celebrate outside party office in #Bengaluru as trends show the party leading. #KarnatakaElectionResults2018 pic.twitter.com/utBwcXwBme
— ANI (@ANI) May 15, 2018
10:09 AM : 222 सीटों पर रुझान- बीजेपी-108, कांग्रेस-71, जेडीएस-44, अन्य-2 सीट पर आगे
10:06 AM : 221 सीटों पर रुझान- बीजेपी-106, कांग्रेस-73, जेडीएस-40, अन्य-2 सीट पर आगे.
10:05 AM : बीजेपी-105, कांग्रेस-74, जेडीएस-40, अन्य-2 सीट पर आगे.
10:04 AM : कर्नाटक में बीजेपी अकेले दम पर सरकार बनायेगी : कैलाश विजयवर्गीय
9:46 AM : बीजेपी-101, कांग्रेस-75, जेडीएस-44, अन्य-2 सीट पर आगे.
9:46 AM : बीजेपी-97, कांग्रेस-80, जेडीएस-43, अन्य-1 सीट पर आगे.
9:44 AM : कर्नाटक चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे
9:41 AM : जेडीएस अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी रामनगरा सीट से कांग्रेस पत्याशी से 7 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
9:40 AM : बीजेपी-94, कांग्रेस-81, जेडीएस-41, अन्य-1 सीट पर आगे.
9:34 AM : बीजेपी-92, कांग्रेस-82, जेडीएस-40, अन्य-1 सीट पर आगे.
9:22 AM : अभी तक के रूझानों में कांग्रेस 32 सीटों का नुकसान, बीजेपी को 50 सीटों का फायदा, जेडीएस- 3 सीट फायदे में.
9:22 AM : बीजेपी-88, कांग्रेस-79, जेडीएस-39 सीटों पर आगे.
9:019 AM : पूरी तस्वीर 12 बजे के बाद साफ़ हुई होगी. कांग्रेस अब दलित सीएम की बात कर रही है. हम तो पहले ही कह चुके हैं कि हम जीते तो उपमुख्यमंत्री दलित होगा. हम किंगमेकर नहीं किंग रहेंगे. हम जो फ़ैसला करेंगे वो देश हित में करेंगे- दानिश अली, जेडीएस प्रवक्ता
9:014 AM : बीजेपी, 81, कांग्रेस-77 और जेडीएस- 34 पर आगे
9:03 AM : कांग्रेस, 73 बीजेपी 74 जेडीएस 33 सीटों पर आगे
8: 45 AM : कांग्रेस 59, बीजेपी 59, जेडीएस सीटों से आगे
8:40 AM : बदामी सीट से सीएम सिद्धारमैया आगे, बेल्लारी से कांग्रेस पीछे
8:37 AM : कांग्रेस 55 बीजेपी 48, जेडीएस 25 सीटों पर आगे.
8:36 AM : कांग्रेस 53, बीजेपी47, जेडीएस 25 सीटों पर आगे.
8:31 AM : कांग्रेस-47, बीजेपी 45, जेडीएस 24 सीटों पर आगे
8:30 AM : कांग्रेस 45, बीजेपी 44, 23 सीटों पर आगे.
8:29 AM : बीजेपी 43, कांग्रेस 43, जेडीएस 23 सीटों पर आगे
8:27 AM : बीजेपी 41 कांग्रेस 41 और जेडीएस 22 सीटों पर आगे.
8:16 AM : कांग्रेस 31 और बीजेपी 26 सीटों पर आगे
8:13 AM : शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त
कर्नाटक चुनाव 2018: वोटिंग की तारीख, चुनाव परिणाम, एक्जिट पोल, जरूरी प्रश्नों के जवाब
सिद्धारमैया ने रविवार को कहा था कि यदि आलाकमान फैसला करता है तो वह किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सहमत होंगे. राजनीतिक हलकों में उनके इस बयान को खंडित जनादेश की स्थिति में जनता दल (एस) से गठबंधन करने की ओर इशारा करने के रूप में माना गया. देवगौड़ा की पार्टी से सिद्धारमैया के संबंध हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं. हालांकि पूर्व में वह जनता दल (एस) के ही नेता थे. सिद्धारमैया ने पूर्व में संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मुझे यकीन है कि कांग्रेस बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी और मैं मुख्यमंत्री बनूंगा.’’
VIDEO: वोट कर रहे थे लोग और अचानक आ गया कोबरा, बैठा रहा पोलिंग बूथ के पास
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि आलाकमान अगले मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करने से पहले जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों से भी सलाह - मशविरा करेगा. कांग्रेस ने क्योंकि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी, इसलिए लोकसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जी परमेश्वर जैसे दलित नेताओं को संभावित विकल्पों के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी के गिरते मनोबल को कर्नाटक में जीत से मजबूती मिलेगी जो केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आने के बाद एक के बाद एक राज्य हारती जा रही है. कर्नाटक में हार से अगले लोकसभा चुनाव के लिए संभावित भाजपा विरोधी मोर्चे का नेतृत्व करने का उसका दावा कमजोर हो जाएगा.
कर्नाटक चुनाव : नतीजों से पहले कुमारस्वामी क्यों गये सिंगापुर, क्या सिद्धारमैया को छोड़नी पड़ेगी कुर्सी?10 बड़ी बातें
वहीं, अगर राज्य में भाजपा जीतती है तो एक बार फिर इसे मोदी के करिश्मे के रूप में लिया जाएगा तथा भाजपा शासित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा. जनता दल (एस) ने भी अपनी जीत का दावा किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री पद के इसके उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी ‘‘किंग’’ होंगे, न कि ‘‘किंगमेकर.’’
VIDEO: मिशन 2019: कर्नाटक के रुझानों ने बढ़ाई सभी की उलझन
त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में एक संभावना यह हो सकती है कि 2004 की तरह ही कांग्रेस और जनता दल (एस) के बीच गठबंधन हो जाए जब कांग्रेस के दिग्गज धर्म सिंह के नेतृत्व में सरकार बनी थी. यदि इन दोनों के बीच गठबंधन होता है तो जनता दल (एस) मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धरमैया के नाम पर सहमत नहीं होगा और वह किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं