नवजोत सिंह सिद्धू ने किया पीएम पर हमला
भोपाल:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Siddhu) ने एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है. सिद्धू ( Navjot Singh Siddhu) ने कहा कि 2014 की मोदी लहर अब आम आदमी के लिए कहर बन गई है, जहर बन गई है. इनता ही नहीं उन्होंने कहा कि मोदी (PM Modi) साहब सिर्फ पूंजीपतियों की कटपुतली बन कर रह गए हैं. मध्यप्रदेश में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान सिद्धू ( Navjot Singh Siddhu) ने कहा कि मैंने अगर पाकिस्तान सेना प्रमुख को गले लगाया तो यह 15-16 करोड़ लोगों के अमृत सिद्ध हुई. कम से कम वो राफेल डील तो नहीं थी. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पीएम मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों की समय-समय पर आलोचना करते रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि विदेशों से 90 लाख करोड़ रुपये तो आए नहीं, उल्टे यहां के लोगों का पैसा निकाल लिया गया. एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान सिद्धू ने कहा था कि नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी जैसे लोगों का पैसा तो आया नहीं. आम लोगों का पैसा ले लिया गया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी सरकार के लिए 'झूठ बोले कौवा काटे' साबित होगा. सिद्धू ने कहा कि अकेले अडानी का एक लाख करोड़ रुपये का एनपीए है. सरकार ने 500 और 1000 का नोट बंद कर दिया और 2000 रुपये का नोट लाई. ये लोग ब्लैक मनी को पर्पल करना चाहते थे.
सिद्धू ने आरोप लगाया था कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का अहमदाबाद में एक बैंक है, जिसका सालाना कारोबार 13 करोड़ रुपये भी नहीं है, उसमें 735 करोड़ रुपये जमा हुए. 22500 करोड़ रुपये ब्लैक से पर्पल कर लिया. सिद्धू ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पोस्टर्स पर पीएम का चेहरा इसलिये छोटा हो गया क्योंकि उनकी छवि धूमिल हो गई है. कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करके सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई गई, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया. सिद्धू ने कहा कि मनमोहन सरकार ने कच्चे तेल की कीमत चढ़ने पर भी तेल की कीमतें बढ़ने नहीं दीं लेकिन इस सरकार ने 40 डॉलर प्रति बैरल होने पर भी तेल की कीमतें कम नहीं की.
यह भी पढ़ें: एमपी चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू का निशाना- शिवराज सिंह मामा नहीं, कंस मामा हैं
सस्ते कच्चे तेल के दौर में इन्होंने रिलायंस पेट्रोल पंप को फायदा पहुंचाया. नवजोत सिंह सिद्धू ने सवाल किया कि डीजल की कीमतें 15 गुना बढ़ गईं लेकिन किसान की एमएसपी उस अनुपात में क्यों नहीं बढ़ी. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी का चेहरा सबसे बड़े मुखौटे वाला चेहरा नहीं है. राहुल को तभी आंका जा सकता है जब वह पीएम बनें.कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ सरकार पर भी हमला बोला. कहा कि रमन सरकार की हालत 15 साल पुरानी डीजल कार की तरह हो गई है, जो लगातार काला धुआं छोड़ रही है. लोग दूध की तरह उबल रहे हैं.
VIDEO: नोटबंदी झूठ बोले कौआ काटे जैसा.
संसाधनों से भरे प्रदेश में लोग बेहाल हैं. सिद्धू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगार गुहार लगा रहे हैं. यहां 40% लोग प्रतिदिन 141 रुपये कमाते हैं. लड़कियों को अगवा कर मुंबई की मंडियों में पहुंचा दिया जाता है. आदिवासियों की जमीन छीन ली गई और उसे पूंजीपतियों को दे दी गई. सिद्धू ने कहा कि पनामा पेपर्स तो छोड़िये, यहां चिटफंड घोटाला, पीडीएस घोटाला आदि हुआ है. इस बार चुनाव में यह सब मुद्दे हैं और अब सरकार बदलकर रहेगी. उन्होंने कहा कि अकेले चिटफंड घोटाला ही 50000 करोड़ रुपये का है.
2014 ki Modi leher ab aam aadmi ke liye qehar ban gayi hai, zehar ban gayi hai. Modi Sahab sirf poonjipatiyon ki katputhli ban ke reh gaye hain: Navjot Singh Sidhu in Bhopal pic.twitter.com/iR0fQc0df3
— ANI (@ANI) November 23, 2018
कुछ दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि विदेशों से 90 लाख करोड़ रुपये तो आए नहीं, उल्टे यहां के लोगों का पैसा निकाल लिया गया. एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान सिद्धू ने कहा था कि नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी जैसे लोगों का पैसा तो आया नहीं. आम लोगों का पैसा ले लिया गया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी सरकार के लिए 'झूठ बोले कौवा काटे' साबित होगा. सिद्धू ने कहा कि अकेले अडानी का एक लाख करोड़ रुपये का एनपीए है. सरकार ने 500 और 1000 का नोट बंद कर दिया और 2000 रुपये का नोट लाई. ये लोग ब्लैक मनी को पर्पल करना चाहते थे.
Vo(hug) to rang le aayi, vo to 15-16 crore logon ke liye amrit sidh huyi. Kam se kam vo rafale deal toh nahi thi: Navjot Sidhu, Punjab Minister on BJP criticising him during Madhya Pradesh campaign, for hugging Pakistan Army Chief #KartarpurCorridor pic.twitter.com/UZwHEfaOgi
— ANI (@ANI) November 23, 2018
सिद्धू ने आरोप लगाया था कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का अहमदाबाद में एक बैंक है, जिसका सालाना कारोबार 13 करोड़ रुपये भी नहीं है, उसमें 735 करोड़ रुपये जमा हुए. 22500 करोड़ रुपये ब्लैक से पर्पल कर लिया. सिद्धू ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पोस्टर्स पर पीएम का चेहरा इसलिये छोटा हो गया क्योंकि उनकी छवि धूमिल हो गई है. कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करके सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई गई, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया. सिद्धू ने कहा कि मनमोहन सरकार ने कच्चे तेल की कीमत चढ़ने पर भी तेल की कीमतें बढ़ने नहीं दीं लेकिन इस सरकार ने 40 डॉलर प्रति बैरल होने पर भी तेल की कीमतें कम नहीं की.
यह भी पढ़ें: एमपी चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू का निशाना- शिवराज सिंह मामा नहीं, कंस मामा हैं
सस्ते कच्चे तेल के दौर में इन्होंने रिलायंस पेट्रोल पंप को फायदा पहुंचाया. नवजोत सिंह सिद्धू ने सवाल किया कि डीजल की कीमतें 15 गुना बढ़ गईं लेकिन किसान की एमएसपी उस अनुपात में क्यों नहीं बढ़ी. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी का चेहरा सबसे बड़े मुखौटे वाला चेहरा नहीं है. राहुल को तभी आंका जा सकता है जब वह पीएम बनें.कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ सरकार पर भी हमला बोला. कहा कि रमन सरकार की हालत 15 साल पुरानी डीजल कार की तरह हो गई है, जो लगातार काला धुआं छोड़ रही है. लोग दूध की तरह उबल रहे हैं.
VIDEO: नोटबंदी झूठ बोले कौआ काटे जैसा.
संसाधनों से भरे प्रदेश में लोग बेहाल हैं. सिद्धू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगार गुहार लगा रहे हैं. यहां 40% लोग प्रतिदिन 141 रुपये कमाते हैं. लड़कियों को अगवा कर मुंबई की मंडियों में पहुंचा दिया जाता है. आदिवासियों की जमीन छीन ली गई और उसे पूंजीपतियों को दे दी गई. सिद्धू ने कहा कि पनामा पेपर्स तो छोड़िये, यहां चिटफंड घोटाला, पीडीएस घोटाला आदि हुआ है. इस बार चुनाव में यह सब मुद्दे हैं और अब सरकार बदलकर रहेगी. उन्होंने कहा कि अकेले चिटफंड घोटाला ही 50000 करोड़ रुपये का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं