
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच है कड़ी टक्कर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान, MP में सीएम पर सस्पेंस बरकरार
अशोक गहलोत हैं सोनिया गांधी की पसंद
अशोक गहलोत का नाम लगभग तय माना जा रहा
यह भी पढ़ें: MP में कमलनाथ का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल तो राजस्थान में ये हैं CM की रेस में आगे
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : राजस्थान
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में सीएम पर सस्पेंस 'खत्म', भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे बधाई वाले पोस्टर
गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर बैठकों के कई दौर चले. बताया जा रहा है कि बैठक में राजस्थान की कमान गहलोत को सौंप देने का फैसला किया गया. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है. हालांकि, इसकी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल कमोबेश सीएम की रेस में आगे हैं. हालांकि, इन्हें इस रेस में टीएमस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू टक्कर दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में सीएम पर सस्पेंस 'खत्म', भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे बधाई वाले पोस्टर
इस बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थकों का भी सब्र जवाब दे रहा है. राजस्थान के करौली में कथित तौर पर सचिन पायलट के समर्थकों ने हंगामा किया और हाइवे जाम कर दिया...रोडवेज की कुछ बसों में तोड़फोड़ किए जाने की भी ख़बर है. इस बीच सचिन पायलट ने ट्वीट कर अपने समर्थकों से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है. सचिन पायलट ने ट्वीट किया, ' सभी कार्यकर्ताओं से शांति एवं अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करता हूं. मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है. माननीय राहुल गांधी जी एवं श्रीमती सोनिया गांधी जी जो फ़ैसला लेंगे उसका हम स्वागत करेंगे. हम सभी कांग्रेस के समर्पित, पार्टी की गरिमा बनाये रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी है.
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : मध्य प्रदेश
वहीं, करौली के पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार नादौती, केमरी, महावीर जी व हिंडौन में कुछ लोग इकट्ठे हुए जिन्हें समझा बुझाकर हटा दिया गया. भरतपुर रेंज की महानिदेशक मालिनी अग्रवाल ने कहा कि हिंडौन में कुछ लोग इकट्ठा हुए और जाम लगाने की कोशिश की लेकिन हालात सामान्य है. जयपुर में भी इनके समर्थकों ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की है.
VIDEO:सचिन पायलट के समर्थकों का हंगामा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं