मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.
भोपाल:
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2018) के नतीजे राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के साथ मंगलवार को जारी कर दिए जाएंगे. नतीजे आने से पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद रघुनंदन शर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के 'माई के लाल' बयान पर सवाल उठाए हैं.
शर्मा ने कहा, 'लोगों का आक्रोश था कि सीएम ने इस प्रकार की बात कह दी कि 'कोई माई का लाल'. इससे हमारा नुकसान तो हुआ है और लगता है कि अगर इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं होता तो और 10-15 सीटें हमारी आतीं और ये अनिश्चितता की स्थिति नहीं बनती' बता दें, शिवराज सिंह चौहान ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा था कि 'कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता.'
Madhya Pradesh Exit Poll Results 2018: मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
साथ ही शर्मा ने कहा, 'हो सकता है कि हमने गलतियां की हों. इसलिए एग्जिट पोल ऐसे आए हैं. ये गलत साबित हो सकते हैं, लेकिन यह हमारी उम्मीदों पर खतरे भी नहीं उतरते. 200 प्लस सीटें तो छोड़िए, हमें पिछली बार जितनी सीटें मिली थीं, उतनी भी इस बार आ जाएं तो हम संतुष्ट होंगे. लेकिन अगर भाजपा के पास उतनी सीटें भी नहीं आती हैं, तब भी भाजपा बहुमत के साथ आएगी.'
एग्जिट पोल के बाद शिवराज ने बुलाई पार्टी की बैठक, बोले- 'मैं सबसे बड़ा सर्वेक्षक, BJP की जीत तय'
एग्जिट पोल आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का विश्वास जताते हुए कहा कि उनसे बड़ा ‘सर्वेयर' कौन है. वह दिन-रात जनता के बीच रहते हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. चौहान ने एग्जिट पोल के सर्वे के सवाल पर मीडिया से कहा था, ‘मुझसे बड़ा सर्वेयर कौन है. दिन-रात जनता के बीच रहता हूं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है.'
(इनपुट-एएनआई)
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो CM के बारे में पार्टी नेतृत्व लेगा फैसला
मुकाबला: 2018 के नतीजे क्या तय करेंगे 2019 का मुक़ाबला?
शर्मा ने कहा, 'लोगों का आक्रोश था कि सीएम ने इस प्रकार की बात कह दी कि 'कोई माई का लाल'. इससे हमारा नुकसान तो हुआ है और लगता है कि अगर इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं होता तो और 10-15 सीटें हमारी आतीं और ये अनिश्चितता की स्थिति नहीं बनती' बता दें, शिवराज सिंह चौहान ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा था कि 'कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता.'
Madhya Pradesh Exit Poll Results 2018: मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
साथ ही शर्मा ने कहा, 'हो सकता है कि हमने गलतियां की हों. इसलिए एग्जिट पोल ऐसे आए हैं. ये गलत साबित हो सकते हैं, लेकिन यह हमारी उम्मीदों पर खतरे भी नहीं उतरते. 200 प्लस सीटें तो छोड़िए, हमें पिछली बार जितनी सीटें मिली थीं, उतनी भी इस बार आ जाएं तो हम संतुष्ट होंगे. लेकिन अगर भाजपा के पास उतनी सीटें भी नहीं आती हैं, तब भी भाजपा बहुमत के साथ आएगी.'
एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक राज्य की 230 सीटों में से भाजपा को 110 सीटें मिलती दिख रही हैं. तो कांग्रेस को 109 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीएसपी के खाते में दो और अन्य के खाते में 9 सीटें जा सकती हैं. बता दें, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुआ था. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के साथ 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में इस बार भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.Raghunandan Sharma, BJP: We might've made mistakes, so exit polls...they might turn out to be wrong but they also don't meet expectations. Let alone 200+ seats, we'll be satisfied if we get no.of seats we won last time. But even if we don't get that, BJP will get majority.(09.12) https://t.co/Ls29T4Hmvh
— ANI (@ANI) December 10, 2018
एग्जिट पोल के बाद शिवराज ने बुलाई पार्टी की बैठक, बोले- 'मैं सबसे बड़ा सर्वेक्षक, BJP की जीत तय'
एग्जिट पोल आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का विश्वास जताते हुए कहा कि उनसे बड़ा ‘सर्वेयर' कौन है. वह दिन-रात जनता के बीच रहते हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. चौहान ने एग्जिट पोल के सर्वे के सवाल पर मीडिया से कहा था, ‘मुझसे बड़ा सर्वेयर कौन है. दिन-रात जनता के बीच रहता हूं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है.'
(इनपुट-एएनआई)
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो CM के बारे में पार्टी नेतृत्व लेगा फैसला
मुकाबला: 2018 के नतीजे क्या तय करेंगे 2019 का मुक़ाबला?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं