विधानसभा चुनाव 2018: MP, मिजोरम और तेलंगाना में बीजेपी ने खोले पत्ते, कैंडिडेट लिस्ट में देखें कौन कहां से लड़ेगा

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिये हैं.

विधानसभा चुनाव 2018: MP, मिजोरम और तेलंगाना में बीजेपी ने खोले पत्ते, कैंडिडेट लिस्ट में देखें कौन कहां से लड़ेगा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव 2018: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिये हैं. इस साल के अंत में 5 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर तीन राज्‍यों मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी. मध्य प्रदेश के लिए जारी इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने 177 उम्मीदवारों की घोषण की है. मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी की यह पहली लिस्ट है. शिवराज सिंह चौहान अपने पुरानी सीट बुधनी से ही लड़ेंगे. मध्य प्रदेश की कैंडिडेट लिस्ट से मंत्री माया सिंह का टिकट कट गया है. देवास से सांसद मनोहर ऊंटवाल आगर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, खजुराहो सांसद नागेंद्र सिंह नागोद से चुनाव लड़ेंगे. 

बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों की संख्या है. इस बार दो सासंद भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे. मध्य प्रेदश के खजुराहों से सांसद नागेंद्र सिंह भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. ये नागोद से चुनाव लड़ेंगे. वहीं आगर से सांसद मनोहर ऊटवार चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश  में आज से नामांकन शुरू हो रहा है. मध्‍य प्रदेश में बीजेपी ने लो लिस्‍ट जारी की है उसमें एक नाम नरेंद्र सिंह तोमर का भी जिसे लेकर भ्रम की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई थी. ऐसा इस वजह से हुआ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर मध्‍य प्रदेश की ही ग्‍वालियर से सांसद हैं. उन्‍होंने लिस्‍ट जारी होने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर सफाई देते हुए बताया कि जिन नरेंद्र सिंह तोमर का नाम उम्‍मीदवारोंकी लिस्‍ट में है वो कोई और भाजपा कार्यकर्ता हैं. कृपया भ्रमित न हों.
 



मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

मध्य प्रदेश के लिए 177 उम्मीदवारों की लिस्ट
मिजोरम के लिए 24 उम्मीदवारों की लिस्ट
तेलंगाना के लिए 28 उम्मीदवारों की लिस्ट

राजस्थान और तेलंगाना में एक ही दिन सात दिसंबर को मत डाले जाएंगे. वहीं मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे. इन पांचों राज्यों के नतीजे 12 दिसंबर को आएंगे. 


विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश और तेलंगाना की पूरी लिस्ट:
दरअसल, विधानसभा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह क्षेत्र है. यह सीट शुरू से ही बीजेपी और कांग्रेस के लिए कांटे की टक्कर वाली रही है. बुधनी में अब तक 15 चुनाव हुए हैं. इन 15 चुनाव में 6 बार बीजेपी को जीत मिली है तो 5 बार कांग्रेस को जीत मिली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2006 से यहां के विधायक हैं. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी पहले ही अपने 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहली सूची में जिन 77 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है उनमें 14 महिलाएं हैं और 14 मौजूदा विधायकों की जगह नए नाम हैं.

सभी राज्यों की सीटों का ब्यौरा
छत्तीसगढ़ में कुल सीटें : 90, एससी के लिए आरक्षित सीटें- 10, एसटी के लिए आरक्षित सीटें- 29
मध्य प्रदेश में कुल सीटें : 230, एससी के लिए आरक्षित सीटें- 35, एसटी के लिए आरक्षित सीटें- 47
राजस्थान में कुल सीटें : 200, एससी के लिए आरक्षित सीटें- 34, एसटी के लिए आरक्षित सीटें- 25
तेलंगाना में कुल सीटें : 119, एससी के लिए आरक्षित सीटें- 19, एसटी के लिए आरक्षित सीटें-12
मिजोरम में कुल सीटें : 40, एससी के लिए आरक्षित सीटें-0, एसटी के लिए आरक्षित सीटें- 39


मतदाताओं की लिस्ट कब होगी जारी
  • छत्तीसगढ़- 27 अक्टूबर
  • मध्य प्रदेश- 27 अक्टूबर
  • मिजोरम- 27 अक्टूबर
  • राजस्थान- 28 अक्टूबर
  • तेलंगाना- 12 नवंबर

कितने होंगे पोलिंग स्टेशन
  • छत्तीसगढ़- 23,632
  • मध्य प्रदेश- 65,341 
  • मिजोरम- 1,164
  • राजस्थान- 51,796 
  • तेलंगाना- 32,574

छत्तीसगढ़ के पहले चरण की 18 सीटों के लिए कार्यक्रम
  • अधिसूचना जारी होगी- 16.10.2018
  • नामांकन की आखिरी दिन - 23.10.2018
  • नामांकन की जांच- 24.10.2018
  • नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 26.10.2018 
  • मतदान की तारीख- 12.11.2018
  • नतीजे आएंगे- 11.12.2018 

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए कार्यक्रम
  • अधिसूचना जारी होगी-26.10.2018
  • नामांकन की आखिरी दिन- 02.11.2018
  • नामांकन की जांच-03.11.2018
  • नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन-05.11.2018
  • मतदान की तारीख-20.11.2018
  • नतीजे आएंगे-11.12.2018

मध्य प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम
  • अधिसूचना जारी होगी-02.11.2018
  • नामांकन की आखिरी दिन- 09.11.2018 
  • नामांकन की जांच- 12.11.2018
  • नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 14.11.2018 
  • मतदान की तारीख- 28.11.2018 
  • नतीजे आएंगे- 11.12.2018 

राजस्थान का चुनाव कार्यक्रम
  • अधिसूचना जारी होगी- 12.11.2018 
  • नामांकन की आखिरी दिन- 19.11.2018 
  • नामांकन की जांच- 20.11.2018 
  • नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 22.11.2018
  • मतदान की तारीख- 07.12.2018
  • नतीजे आएंगे- 11.12.2018 

मिजोरम का चुनाव कार्यक्रम
  • अधिसूचना जारी होगी- 02.11.2018
  • नामांकन की आखिरी दिन- 09.11.2018
  • नामांकन की जांच- 12.11.2018
  • नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 14.11.2018 
  • मतदान की तारीख- 28.11.2018
  • नतीजे आएंगे- 11.12.2018 

तेलंगाना का चुनाव कार्यक्रम
  • अधिसूचना जारी होगी- 12.11.2018 
  • नामांकन की आखिरी दिन- 19.11.2018
  • नामांकन की जांच- 20.11.2018 
  • नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 22.11.2018
  • मतदान की तारीख- 07.12.2018
  • नतीजे आएंगे- 11.12.2018 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com