विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

यूपी चुनाव : अखिलेश यादव ने कहा, 'हाथ' लगने से अब और तेज चलेगी 'साइकिल'

यूपी चुनाव : अखिलेश यादव ने कहा, 'हाथ' लगने से अब और तेज चलेगी 'साइकिल'
अखिलेश यादव ने बुधवार को लखीमपुर में कहा कि 'हाथ' लगने से अब 'साइकिल' और तेज चलेगी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखीमपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस से हुए सपा के चुनावी गठबंधन को लेकर कहा कि 'हाथ' लग गया है अब 'साइकिल' तेज चलेगी. उन्होंने नोटबंदी को लेकर भाजपा को निशाना बनाया और अपनी उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार लोगों को स्मार्ट फोन देगी और गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देगी.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी सभा में भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने साइकिल पर 'हाथ' लगने की बात कहते हुए कहा कि अब साइकल और तेज चलेगी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण बीजेपी ने देश को पीछे कर दिया है. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में लाइन में लगने से कई लोगों की मौत हुई है. लेकिन हमारी सरकार ने उनके परिजनों को मुआवजा दिया है."

अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल पर 'हाथ' लग गया है, अब यह और तेज चलेगी. उन्होंने कहा, "समाजवादी व्यवस्था से तरक्की आएगी. व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. हमने देश की सबसे अच्छी कंपनी का लैपटॉप दिया. समाजवादी पेंशन से 55 लाख महिलाओं को फायदा हुआ है. हमने सबकी मदद करने का काम किया है. डायल 100 को प्रभावी करने का काम किया है.''

अखिलेश ने कहा कि ''अब अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हम गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देंगे. पूरे प्रदेश में एंबुलेंस की व्यवस्था की है. 108, 102 एंबुलेंस मौके पर पहुंच रही हैं. हमारा मकसद है कि सभी किसानों तक पैसा पहुंचे." उन्होंने कहा कि "हमने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा कर दिया है. नया घोषणा पत्र भी हमने आपके सामने रख दिया है." उन्होंने कहा, "सपा की करनी और कथनी में फर्क नहीं है. आने वाले समय में समाजवादी स्मार्टफोन देंगे. एक करोड़ 40 लाख लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है."

मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार का बजट आने वाला है. वह भी समाजवादियों की नकल होगा.
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com