विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

यूपी चुनाव 2017 : चैकिंग अभियान में अब तक 1 अरब 13 करोड़ रुपये जब्त किए गए

यूपी चुनाव 2017 : चैकिंग अभियान में अब तक 1 अरब 13 करोड़ रुपये जब्त किए गए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में चलाए गए चेकिंग अभियान में उड़न दस्ता टीम ने अब तक एक अरब 13 करोड़ रुपये जब्त कर चुकी है. गुरुवार को भी दस्‍ते ने 167.66 लाख रुपये जब्त किए.

आबकारी विभाग ने गुरुवार को 24,382 लीटर देशी, 933 लीटर विदेशी शराब और पुलिस ने 2,228 लीटर शराब जब्त की. वहीं अबतक आबकारी और पुलिस टीम द्वारा चलाए गए अभियान में 56.34 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 19.89 लाख लीटर देशी, विदेशी शराब और बीयर जब्त की गई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया, 'आदर्श चुनाव आचार संहिता को पूरी सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत फ्लाइंग स्‍क्‍वॉड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में गुरुवार को 167.66 लाख तथा अब तक कुल एक अरब 13 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. वहीं सरकारी एवं निजी संपत्ति से 23,11,754 वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि जब्त करते हुए अब तक 835 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है."

टी. वेंकटेश ने बताया, "वाहन पर अवैध रूप से लाल, नीली बत्ती, झंडे एवं लाउडस्पीकर लगाने के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 38,802 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 1,711 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई. इसी प्रकार बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 735 मामलों में कार्रवाई करते हुए अब तक 497 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई".

वेंकटेश ने कहा, "अब तक कुल 8,66,533 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए, जिसमें 724 हथियार जब्त करते हुए 942 लाइसेंस निरस्त किए गए तथा 193 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है. वहीं, आईपीसी की धारा 107/116 के तहत 18.72 लाख एवं धारा 116 के तहत 17.07 लाख तथा कुल 35.80 लाख व्यक्तियों को पाबंद किया गया". (इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, यूपी चुनाव 2017, नकदी जब्‍त, आबकारी विभाग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश, T Venkatesh, Uttar Pradesh (UP), UP Elections 2017, Cash Seized, Excise Department, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com