विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2017

यूपी चुनाव 2017: बागपत में रालोद कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से दलित वोटरों को रोका, वोटर स्‍लीप फाड़ीं

यूपी चुनाव 2017: बागपत में रालोद कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से दलित वोटरों को रोका, वोटर स्‍लीप फाड़ीं
पुलिस ने तीन रालोद कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पहले चरण के लिए हुए मतदान में कई जगहों पर छिटपुट घटनाएं हुईं. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार उसे मतदान के दौरान कुछ जगहों से झड़पें होने तथा मतदाताओं को मतदान से रोके जाने की खबरें मिलीं.

बागपत से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, शहर की बाघू कालोनी में दो समुदायों के बीच एक समुदाय को मतदान से रोकने की कोशिश किए जाने तथा मतदान पर्चियां छीने जाने पर आपस में पथराव तथा मारपीट हुई. इस घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

वहीं, बागपत के ही बड़ौत स्थित लोयन गांव में बूथ संख्या 35 पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के कार्यकर्ताओं ने दलित मतदाताओं को रोका और उनकी मतदान पर्ची फाड़ दीं. पुलिस ने इस संदर्भ में तीन रालोद कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

उधर, शामली में कुछ दबंगों द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने की भी सूचना मिली है. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com