विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

रालोद किसी भी हालत में यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनने देगा : अजीत सिंह

रालोद किसी भी हालत में यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनने देगा : अजीत सिंह
अजीत सिंह ने सोमवार को रालोद का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया.
नई दिल्ली: चौधरी अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने यूपी चुनाव को लेकर सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने साफ किया कि वह किसी भी हालत में यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनने देगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाटलैंड में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले अजीत सिंह का भले सपा और कांग्रेस से समझौता नहीं हो पाया हो, लेकिन उनका कहना है कि वे बीजेपी की सरकार नहीं बनने देंगे.  

अजीत सिंह ने अपने बेटे जयंत चौधरी और अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोकदल का घोषणापत्र जारी किया. घोषणा पत्र में सरकारी नौकरियों में महिलाओं की 33 फीसदी आरक्षण देने, कानून व्यवस्था में सुधार लाने, असली पंचायती राज लाने, किसानों की हालात सुधारने के लिए किसान आयोग बनाने, जाति और धर्म से ऊपर उठकर सामाजिक न्याय, कुटीर और लघु उद्योग को बढ़ावा देने के वादे शामिल हैं. पार्टी का कहना है कि वह मुद्दों पर आधारित राजनीति पर जोर देगी.
 
ajit singh rld manifesto up

रालोद के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि जनादेश में क्या आएगा, यह तो बाद में ही तय होगा लेकिन इतना तो तय है कि किसी भी हाल में यूपी में बीजेपी की सरकार नही बनने देंगे. आरएलडी का इरादा पूरे यूपी के चुनावों को प्रभावित करने का है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भले ही उनके पास नौ सीटें रहीं, लेकिन इस बार 300 उम्मीदवार अब तक उतार चुके हैं.

रालोद नौजवानों, किसानों के साथ मिलकर बेहतर प्रशासन से खुशहाल यूपी का सपना दिखा रही है. राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि ''अब के हालात और 2014 के हालात में काफी अंतर है. नतीजे आएंगे तो देखिएगा कइयों के छक्के छूट जाएंगे. आरएलडी की कोशिश अपना समर्थन आधार बढ़ाने की है.  इसलिए जिन नेताओं को उनके दलों ने टिकट नहीं दिया, उनके लिए आरएलडी के दरवाजे खुले हैं. कोशिश इतनी सीटें ले आने की है कि सरकार बनाने में उसका भी अहम हिस्सा हो.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चौधरी अजीत सिंह, राष्ट्रीय लोकदल, रालोद का चुनाव घोषणा पत्र, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, बीजेपी, RLD, Ajit Singh, Election Manifesto, UP Assembly Election 2017, BJP, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com