
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकार सिर्फ अपने स्वार्थ सिद्ध करती है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'मौजूदा पंजाब सरकार ने नशा उन्मूलन के लिए कुछ नहीं किया' राहुल गांधी
राहुल ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह राज्य में हिंसा भड़का रहे हैं
आप ने कहा कि विरोधी पार्टियों के पास असल मुद्दों की कमी है
इसके साथ ही राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर भी राज्य में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बठिंडा में कांग्रेस के उम्मीदवार के चुनावी सभास्थल पर ब्लास्ट के बाद पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था. धमाके में करीब छह लोगों की मौत हुई और नौ लोगों घायल हो गए. जहां पुलिस हमले के पीछे आतंकी साजिश की आशंका जता रही है, वहीं सियासी पार्टियों ने इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बताया.
राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को सिलसिलेवार तरीके से पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आप पर कट्टरपंथी ताकतों के साथ जुड़े होने का आरोप लगयाा. गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले तक आम आदमी पार्टी को पंजाब चुनाव में प्रतिद्वंद्वि नहीं माना जा रहा था लेकिन पिछले कुछ वक्त से विरोधी पार्टियों द्वारा आप पर लगाए जा रहे आरोप से राज्य में केजरीवाल की पार्टी की मौजूदगी बढ़ती नज़र आ रही है.
इससे पहले भी अकाली दल ने कुछ तस्वीरें दिखाई जिसमें केजरीवाल को आरपी सिंह और गुरंदिर सिंह जैसे विवादित नामों के साथ देखा गया. हालांकि एनडीटीवी से बात करते हुए आप नेता राघव चड्डा ने कहा कि इन आरोपों के बाद हमने भी कुछ तस्वीरें जारी की थी जिसमें प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह के साथ भी इन लोगों की तस्वीरें हैं. चड्डा का कहना है कि विरोधी पार्टियों के पास क्योंकि भ्रष्टाचार और नशे जैसे मुद्दे पर कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए चुनाव का एजेंडा बदलने के लिए वह इस तरह के आरोप आप पार्टी पर लगा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल, अकाली दल, पंजाब में कांग्रेस, आप, अरविंद केजरीवाल, Punjab Assembly Elections 2017, Sukhbir Singh Badal, Parkash Singh Badal, Akali Dal, Congress In Punjab, Arvind Kejriwal, Rahul Gandhi, राहुल गांधी