बठिंडा:
पंजाब के मौड़ मंडी में मंगलवार को कांग्रेस के एक उम्मीदवार की चुनावी सभा के निकट धमाका होने से तीन लोगों की मौत हो गई. बलास्ट में कांग्रेस उम्मीदवार हरमिंदर सिंह जस्सी बाल-बाल बच गए. धमाके में 15 लोग जख्मी भी हुए हैं. इनमें हरमिंदर के गनर और ड्राइवर भी शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभा खत्म होने के बाद हरमिंदर जस्सी अपनी कार की ओर जा रहे थे, तभी वहां एक मारुति कार में जोरदार धमाका हुआ. धमाके में हरमिंदर की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
पुलिस महानिदेशक के मुताबिक मौके पर फोरेंसिंक टीम को रवाना कर दिया गया है. गृह मंत्रालय के सूत्र बता रहे हैं कि शुरुआती जांच में यह IED ब्लास्ट लग रहा है. जिस जगह धमाका हुआ, वहां एक प्रेशर कुकर भी मिला है.
हरमिंदर जस्सी की ओर से कहा गया है कि यह उन पर जानलेवा हमला किया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश का माहौल खराब करवाने के लिए कुछ कट्टरपंथी तत्वों की ओर से यह हमला करवाया गया और यह कांग्रेस के खिलाफ एक साजिश है.
बठिंडा के उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बताया कि एक मारुति कार में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में एक नाबालिग शामिल है. राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए 4 फरवरी को मतदान होने हैं.
पुलिस महानिदेशक के मुताबिक मौके पर फोरेंसिंक टीम को रवाना कर दिया गया है. गृह मंत्रालय के सूत्र बता रहे हैं कि शुरुआती जांच में यह IED ब्लास्ट लग रहा है. जिस जगह धमाका हुआ, वहां एक प्रेशर कुकर भी मिला है.
हरमिंदर जस्सी की ओर से कहा गया है कि यह उन पर जानलेवा हमला किया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश का माहौल खराब करवाने के लिए कुछ कट्टरपंथी तत्वों की ओर से यह हमला करवाया गया और यह कांग्रेस के खिलाफ एक साजिश है.
बठिंडा के उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बताया कि एक मारुति कार में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में एक नाबालिग शामिल है. राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए 4 फरवरी को मतदान होने हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, हरमिंदर सिंह जस्सी, मोड मंडी, चुनावी रैली में धमाका, Punjab Elections 2017, Harminder Singh Jassi, Maur Mandi, Blast In Election Rally, Khabar Assembly Polls 2017