विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

यूपी चुनाव को लेकर सामने आया सर्वे, बीजेपी को मिल रही सबसे ज्यादा सीटें

यूपी चुनाव को लेकर सामने आया सर्वे, बीजेपी को मिल रही सबसे ज्यादा सीटें
उत्तर प्रदेश विधानसभा
नई दिल्ली: यूपी चुनाव में अभी वक्त है लेकिन इसको लेकर सर्वे का दौर शुरू हो गया है. ताज़ा सर्वे इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया की ओर से आया है. सर्वे में बीजेपी को पहले, बीएसपी को दूसरे और समाजवादी पार्टी को तीसरे नंबर पर दिखाया गया है. सर्वे में कांग्रेस की हालत पतली ही दिखाई दे रही है.

यूपी चुनाव का सर्वे : किसको कितनी सीट
बीजेपी: 31 % वोट, 170-183 सीट
बीएसपी: 28 % वोट, 115-124 सीट
सपा: 25 % वोट, 94-103 सीट
कांग्रेस: 6 % वोट, 8-12 सीट
निर्दलीय: 10 % वोट, 2-6 सीट
403 सदस्यों वाली विधानसभा में किसी को बहुमत नहीं
(स्रोत: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया)

मुख्यमंत्री पद के लिए पसंद
31 % वोट, मायावती पहली पसंद
27% वोट, अखिलेश दूसरी पसंद
18% वोट, राजनाथ तीसरे नंबर पर
14% वोट, योगी आदित्यनाथ चौथे नंबर पर
प्रियंका 2%, शीला 1% की पसंद

मुस्लिम मतदाताओं की पसंद
58% मुसलमान एसपी के पक्ष में
21% मुसलमान बीएसपी के साथ
4% मुसलमान बीजेपी के पक्ष में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश चुनाव, यूपी चुनाव, विधानसभा चुनाव 2017, पोल सर्वे, Uttar Pradesh Polls, UP Elections, Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com