विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

पंजाब के किसानों को मिलेगा सिंधु नदी का पानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वादा

पंजाब के किसानों को मिलेगा सिंधु नदी का पानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वादा
प्रधानमंत्री ने एक चुनावी रैली में कहा, पंजाब के किसानों को ज्यादा पानी मिलना चाहिए...
  • पीएम ने कहा कि यह पानी सिंधु नदी से आएगा.
  • पीएम मोदी ने जालंधर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.
  • पंजाब में चार फरवरी को चुनाव होने हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जालंधर: पंजाब चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालंधर में अपनी रैली के दौरान राज्‍य के किसानों को अधिक पानी देने का वादा किया. पीएम ने कहा कि यह पानी सिंधु नदी से आएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "पंजाब के किसानों को ज्यादा पानी मिलना चाहिए. हमने फैसला किया है कि सिंधु नदी, जो पाकिस्तान को जाती है, का पानी भारत को मिलना चाहिए."

दरअसल, पंजाब में चार फरवरी को चुनाव होने हैं.

बीते नवंबर माह की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने यही बयान देते हुए कहा था कि सिंधु नदी का पानी भारतीय किसानों का है. उन्होंने 25 नवंबर को बठिंडा में कहा था, "सिंधु नदी का पानी भारतीय किसानों का है. हमारे किसानों को पर्याप्त पानी मुहैया कराने के लिए हम कुछ भी करेंगे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब चुनाव 2017, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंजाब, किसान, सिंधु नदी, Punjab Elections 2017, PM Narendra Modi, Punjab, Punjab Farmers, Sindhu River, Indus Water
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com