मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017 में लंगथाबल सीट से एलजेएसपी के करम श्याम ने बीजेपी के ज्वॉय सिंह को हरा दिया है.
मणिपुर की सियासत में ओ. ज्वॉय सिंह दिग्गज नेता हैं और विपक्ष में रहकर भी अहम भूमिका निभाते आए हैं. 2017 विधानसभा चुनावों से पहले ओ. ज्वॉय सिंह कई पार्टियों के टिकट पर कई मर्तबा लंगथाबल विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. 71 वर्षीय ज्वॉय सिंह पहले पुलिस अफसर थे. इसके बाद वह सक्रिय राजनीति में आए हैं.
मणिपुर के 1972 में राज्य बनने के बाद से यहां आठ बार विधानसभा चुनाव हुए हैं जिसमें से सात बार ज्वॉय सिंह को जीत हासिल हुई. वह 35 सालों से लंगथाबल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं जिसमें से 30 सालों तक उन्होंने एक मुखर विपक्षी नेता की भूमिका निभाई. वह दो साल तक मंत्री पद पर भी रह चुके हैं. दो साल तक वह डिप्टी स्पीकर भी रहे.
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से एलजेपी नेता करम श्याम ने ओकराम ज्वॉय सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी. गौरतलब है कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार और आठ मार्च को दो चरणों में चुनाव हुआ था. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 42 सीटों पर जीत हासिल की थी और ओ इबोबी सिंह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
मणिपुर की सियासत में ओ. ज्वॉय सिंह दिग्गज नेता हैं और विपक्ष में रहकर भी अहम भूमिका निभाते आए हैं. 2017 विधानसभा चुनावों से पहले ओ. ज्वॉय सिंह कई पार्टियों के टिकट पर कई मर्तबा लंगथाबल विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. 71 वर्षीय ज्वॉय सिंह पहले पुलिस अफसर थे. इसके बाद वह सक्रिय राजनीति में आए हैं.
मणिपुर के 1972 में राज्य बनने के बाद से यहां आठ बार विधानसभा चुनाव हुए हैं जिसमें से सात बार ज्वॉय सिंह को जीत हासिल हुई. वह 35 सालों से लंगथाबल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं जिसमें से 30 सालों तक उन्होंने एक मुखर विपक्षी नेता की भूमिका निभाई. वह दो साल तक मंत्री पद पर भी रह चुके हैं. दो साल तक वह डिप्टी स्पीकर भी रहे.
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से एलजेपी नेता करम श्याम ने ओकराम ज्वॉय सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी. गौरतलब है कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार और आठ मार्च को दो चरणों में चुनाव हुआ था. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 42 सीटों पर जीत हासिल की थी और ओ इबोबी सिंह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं