
संगीत सोम के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रचार में दिखाए जा रहे वीडियो में दंगों के बाद संगीत की गिरफ्तारी के शॉट
प्रचार में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी जब्त की गई
संगीत सोम ने कहा, वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. रवींद्र गौड़ के मुताबिक विधायक संगीत सोम के खिलाफ 125 आरपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही संबंधित प्रचार वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. इससे पहले पुलिस ने वीडियो सीडी की कॉपी कब्जे में लेकर गाड़ी के ड्राइवर समेत दो लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया था.
संगीत सोम के प्रचार वाहन के बारे में स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि इसमें लगे एलसीडी टीवी में वीडियो क्लिप के द्वारा संगीत सोम को कवाल कांड से लेकर खेड़ा महापंचायत और सलावा में दी गई गिरफ्तारी के बारे में दिखाया जा रहा है. वहीं दादरी कांड के दौरान विधायक के बयानों की फुटेज भी दिखाई जा रही है.
इस शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रचार गाड़ी की वीडियो सीडी की कॉपी कब्जे में लेकर ड्राइवर और गाड़ी में मौजूद एक अन्य शख्स के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया. जिलाधिकारी बी. चंद्रकला ने घटना के संबंध में बताया कि उन्होंने एसडीएम सरधना से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उधर, संगीत सोम ने कहा कि सीडी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. बकौल संगीत सोम इस तरह की सामग्री पहले ही समाचार चैनलों में चल चुकी है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संगीत सोम, सरधना, मेरठ, यूपी चुनाव 2017, आचार संहिता उल्लंघन, Sangeet Som, Meerut, UP Polls 2017, Khabar Assembly Polls 2017