विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

पहले मुलायम सिंह पर दिया विवादित बयान, अब सफाई दे रहे संजीव बालियान

पहले मुलायम सिंह पर दिया विवादित बयान, अब सफाई दे रहे संजीव बालियान
केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुलायम सिंह पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद सफाई दी है (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक बयानबाजी कर चुके केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान अब सफाई दे रहे हैं कि उन्होंने जो कहा उसे गलत तरीके से पेश किया गया. एक निजी समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में बालियान ने कहा था कि  "मुलायम सिंह यादव हमेशा सांप्रदायिकता की राजनीति करते हैं. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि अब उनके मरने का समय आ गया है."

मुलायम सिंह यादव के बारे में उक्त विवादित बयान देने के बाद डॉ संजीव बालियान ने सोमवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा, उसे गलत तरीके से पेश किया गया और समझा गया. बालियान ने मथुरा के दौरे के दौरान एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में उक्त विवादित बयान दिया था.

डा बालियान ने कहा है कि भाजपा सांप्रदायिक पार्टी नहीं है. सपा और बसपा जाति धर्म के नाम पर वोट मांग रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आई तो मुजफ्फरनगर दंगों की जांच होगी. मेरठ में मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह मुलायम सिंह यादव का दिल से सम्मान करते हैं और उनके शतायु होने की कामना करते हैं. उन्होंने जो कहा, उसे गलत तरीके से पेश किया गया.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, मथुरा, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, संजीव बालियान, मुलायम सिंह, विवादित बयान, सपा, बीजेपी, UP, UP Assembly Election 2017, Sanjeev Baliyan, Mulayam Singh Yadav, Controversial Statement, SP, BJP, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com