तीसरे चरण में 21 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की 62 सीटों के लिए मतदान होने हैं (फाइल फोटो)
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 60 से ज्यादा उम्मीदवारों ने खुद को 'करोड़पति' बताया है। तीसरे चरण में 62 सीटों के लिए मतदान 21 अप्रैल को होने हैं।
कुल 61 उम्मीदवार करोड़पति
वेस्ट बेंगाल इलेक्शन वॉच द्वारा हलफनामों का विश्लेषण किया गया, जिसके अनुसार, इस चरण में 418 प्रत्याशी मैदान में हैं और उनमें से 61 लोगों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई है। इन 61 में से 13 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।
बीजेपी के उम्मीदवार सबसे अमीर
इस रिपोर्ट में कहा गया है, तृणमूल कांग्रेस के 62 प्रत्याशियों में से 27 ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई है। इस चरण में सभी दलों के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति का मूल्य 74.76 लाख रुपये है। श्यामपुकुर से बीजेपी उम्मीदवार सोमब्रत मंडल सबसे धमी उम्मीदवार हैं और उनकी कुल संपत्ति 28 करोड़ रुपये है।
दो उम्मीदवारों की संपत्ति शून्य
हालांकि इन धनी लोगों की लड़ाई के बीच झारखंड दिसोम पार्टी के दो उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बतायी है। विश्लेषण में यह भी सामने आया है कि तीसरे चरण में मैदान में मौजूद कुल 418 उम्मीदवारों में से 80 प्रत्याशियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
कुल 61 उम्मीदवार करोड़पति
वेस्ट बेंगाल इलेक्शन वॉच द्वारा हलफनामों का विश्लेषण किया गया, जिसके अनुसार, इस चरण में 418 प्रत्याशी मैदान में हैं और उनमें से 61 लोगों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई है। इन 61 में से 13 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।
बीजेपी के उम्मीदवार सबसे अमीर
इस रिपोर्ट में कहा गया है, तृणमूल कांग्रेस के 62 प्रत्याशियों में से 27 ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई है। इस चरण में सभी दलों के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति का मूल्य 74.76 लाख रुपये है। श्यामपुकुर से बीजेपी उम्मीदवार सोमब्रत मंडल सबसे धमी उम्मीदवार हैं और उनकी कुल संपत्ति 28 करोड़ रुपये है।
दो उम्मीदवारों की संपत्ति शून्य
हालांकि इन धनी लोगों की लड़ाई के बीच झारखंड दिसोम पार्टी के दो उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बतायी है। विश्लेषण में यह भी सामने आया है कि तीसरे चरण में मैदान में मौजूद कुल 418 उम्मीदवारों में से 80 प्रत्याशियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016, विधानसभाचुनाव2016, तृणमूल कांग्रेस, करोड़पति उम्मीदवार, West Bengal, West Bengal Assembly Polls 2016, AssemblyPolls2016, Trinamool Congress Candidates, Crorepati Candidates