विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार श्रीसंत के ये चुनावी करतब क्या दिखा पाएंगे रंग?

तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार श्रीसंत के ये चुनावी करतब क्या दिखा पाएंगे रंग?
चुनाव प्रचार के दौरान एक विवाह समारोह में शामिल श्रीसंत
तिरुवनंतपुरम: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ाव के दिनों में एस श्रीसंत को एक तेजतर्रार खिलाड़ी माना जाता था। हालांकि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया और अब वह बीजेपी की टिकट पर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ रहे हैं।

श्रीसंत इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। गुरुवार सुबह ऐसे ही एक प्रचार अभियान के दौरान उनके समर्थकों ने उनसे एक विवाह समारोह में शिरकत की गुजारिश करने लगे। शुरू में तो श्रीसंत वहां जाने में थोड़ा हिचके, हालांकि जब समारोह में 700 लोग मौजूद हों, तो उनके बीच जाना तो बनता ही है।

https://i.ndtvimg.com/i/2016-04/sreesanth_650x400_51460038428.jpg
विवाह समारोह में शिरकत के बाद श्रीसंत ने एनडीटीवी से कहा, 'मैं अपने प्रतिद्वंद्वियों को बताया चाहता हूं कि मैं कोई टी-20 खिलाड़ी नहीं। मैं टेस्ट खिलाड़ी हूं। मैं राजनीति में रुकने के लिए आया हूं।'

तिरुवनंतपुरम सीट पर श्रीसंत का मुकाबला मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता वीएस शिवकुमार से हैं, जो कि इस सीट से सांसद भी रह चुके हैं। शिवकुमार कहते हैं, 'हमने इस क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग स्कूल और कई रोड बनाए हैं। त्रिवेंद्रम के साथ मेरा 40 साल पुराना नाता है। मुझे नहीं लगता कि लोग किसी बाहरी को अपनाएंगे।'


आपको बता दें कि श्रीसंत केरल के एर्नाकुलम जिले से आते हैं। राजनीति में उनका पदार्पण उम्मीदों के मुताबिक चर्चा नहीं बटोर सका और बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने जो तस्वीरें ट्वीट की थी उसकी भी कई लोगों ने खिंचाई की थी।

हालांकि राजस्थान रॉयल्स का यह पूर्व खिलाड़ी अपने पीआर स्किल पर काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक फैन द्वारा आयोजित नाश्ते पर वोटरों के साथ इडली पर चर्चा की। श्रीसंत की ऐसी ही एक समर्थक 40 वर्षीय शिक्षिका राजेश्वरी कहती हैं, 'मुझे श्रीसंत को क्रिकेट खेलते देखना हमेशा से पसंद था और मैं उन्हें सामने से देखना चाहती थी। वह केरल के स्टार हैं और राजनीति में भी अच्छा करेंगे।'


वहीं श्रीसंत के एक अन्य समर्थक प्रसाद के नामक छात्र कहते हैं, 'मैं एक क्रिकेटर के तौर पर श्रीसंत का बहुत बड़ा फैन हूं। लेकिन मुझे लगता है कि राजनीति में आकर वह गलती कर रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीसंत, बीजेपी, केरल, केरल विधानसभा चुनाव 2016, विधानसभाचुनाव2016, Sreesanth, Sreesanth BJP, Kerala BJP, Assembly Elections 2016, Assembly Polls Kerala