विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

ममता बनर्जी ने किया दावा, बहुमत तो मिल गया है

ममता बनर्जी ने किया दावा, बहुमत तो मिल गया है
ममता बनर्जी की फाइल तस्वीर
कोलकाता: चुनाव के बाद सत्ता में वापसी का विश्वास व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी चौथे चरण के चुनाव के बाद ही बहुमत हासिल कर चुकी है।

ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज चौथे चरण का चुनाव है। चुनाव के इस चरण के बाद हम पहले ही बहुमत का आंकड़ा हासिल कर चुके हैं, जो नई सरकार बनाने के लिए जरूरी है। नतीजे घोषित होने के बाद आप उसे चेक कर सकते हैं।'

ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच सालों में कई विकास परियोजनाएं चलाई हैं और बंगाल औद्योगिक स्थल के रूप में बदला है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, विधानसभाचुनाव2016, पश्चिम बंगाल चुनाव, तृणमूल कांग्रेस, Mamata Banerjee, AssemblyPolls2016, West Bengal Polls, TMC