विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

पीएम मोदी घृणा फैलाते हैं, लोगों को बांटते हैं : असम में सोनिया गांधी

पीएम मोदी घृणा फैलाते हैं, लोगों को बांटते हैं : असम में सोनिया गांधी
एक चुनावी सभा में सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
सारूखेतरी (असम): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विदेश दौरों के दौरान बड़े बड़े बयान देने और देश में घृणा फैलाने का आरोप लगाया, साथ ही असम में मतदाताओं को सचेत किया कि भाजपा की कथित साम्प्रदायिक राजनीति का नियंत्रण नागपुर से होता है।

निचले असम के बारपेटा जिले में सारूखेतरी क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी जब विदेश जाते हैं तब सबको गले लगाते हैं और आवाम को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं पर देश में वापस आकर नफरत फैलाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘असम में साम्प्रदायिकता का खतरा बढ़ रहा है क्योंकि भाजपा साम्प्रदायिकता फैलाने और समाज को बांटने में लगी हुई है जो सदियों से प्रेम, शांति और सौहार्द के सिद्धांत से रह रहे हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘असम सौहार्द का जगमगाता उदाहरण है जहां के लोग शंकरदेव और अजान फकीर के उपदेशों का अनुसरण करते हैं। मोदी जी और उनके मंत्री राज्य में झूठे वादे कर रहे हैं और लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति का नियंत्रण नागपुर से होता है और यह लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।’’



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम चुनाव, विधानसभा चुनाव 2016, Congress, Sonia Gandhi, Prime Minister Narendra Modi, Assam Polls, Assemblypolls2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com