
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कोलकाता:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा प्रहार किया। राहुल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने 'शारदा चिटफंड घोटाले' के जरिए जनता का पैसा और उनकी बचत लूट ली है।
शारदा घोटाले के जरिये जनता को लूटा
राहुल ने हावड़ा जिले में एक चुनावी सभा में कहा, सरकार का काम आपको स्वास्थ्य, शिक्षा और नौकरियां मुहैया कराना है, सरकार ने यह नहीं किया। लेकिन इस सरकार ने शारदा चिटफंड घोटाले के जरिए आपका सारा पैसा, आपकी सारी बचत लूट ली।
लोगों को नौकरियां मुहैया नहीं करवाईं
राहुल ने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य में नौकरियों का सृजन करने में नाकाम रही है। राहुल ने कहा, पहले लोग नौकरियां ढूंढने के लिए बंगाल आते थे, लेकिन अब वे इसके लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, क्योंकि सभी को पता चल चुका है कि ममता सरकार राज्य में नौकरियां मुहैया नहीं करा सकती। राहुल ने चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, यहां ममता जी झूठे वादे करती हैं और वहां (दिल्ली) मोदी जी भी यही करते हैं। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो राज्य में लोगों को नौकरियां देना उसकी प्राथमिकता होगी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
शारदा घोटाले के जरिये जनता को लूटा
राहुल ने हावड़ा जिले में एक चुनावी सभा में कहा, सरकार का काम आपको स्वास्थ्य, शिक्षा और नौकरियां मुहैया कराना है, सरकार ने यह नहीं किया। लेकिन इस सरकार ने शारदा चिटफंड घोटाले के जरिए आपका सारा पैसा, आपकी सारी बचत लूट ली।
लोगों को नौकरियां मुहैया नहीं करवाईं
राहुल ने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य में नौकरियों का सृजन करने में नाकाम रही है। राहुल ने कहा, पहले लोग नौकरियां ढूंढने के लिए बंगाल आते थे, लेकिन अब वे इसके लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, क्योंकि सभी को पता चल चुका है कि ममता सरकार राज्य में नौकरियां मुहैया नहीं करा सकती। राहुल ने चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, यहां ममता जी झूठे वादे करती हैं और वहां (दिल्ली) मोदी जी भी यही करते हैं। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो राज्य में लोगों को नौकरियां देना उसकी प्राथमिकता होगी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016, विधानसभा चुनाव 2016, Rahul Gandhi, Mamata Banerjee, Assembly Polls 2016, West Bengal Assembly Polls 2016