
शुजापुर में रैली को संबोधित करने जातीं सोनिया गांधी (पीटीआई फोटो)
शुजापुर (पश्चिम बंगाल):
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को उन पर पश्चिम बंगाल में तानाशाही चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही सिक्के दो पहलू हैं।
उन्होंने चुनावी सभाओं में कहा, 'बंगाल के लोग केंद्र और ममता सरकार की तानाशाही का सामना कर रहे हैं। ममता ने गरीबों, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ों से किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया है। हमने उनके वादों पर भरोसा किया था तथा 2011 विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया था।' कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'बंगाल ने ऐसी स्थिति का पहले कभी अनुभव नहीं किया, जो अभी देखने को मिल रही है। इसे मोदी सरकार एवं ममता सरकार, दोनों का अधिनायकवादी शासन देखने को मिल रहा है।'
'बंगाल में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अत्याचार'
उन्होंने आरोप लगाया कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार देश में सबसे अधिक है, जबकि किसानों को उनके उत्पादों की उचित कीमत नहीं मिल रही है। 'गरीब के पास कोई रोजगार नहीं है लेकिन ममता सरकार चिंतित नहीं है।' कांग्रेस प्रमुख ने मोदी एवं ममता को एक ही सिक्के का दो पहलू करार देते हुए कहा, 'दोनों मोदी एवं ममता लोगों को झांसा दे रहे हैं।'
'मोदी सरकार का सहयोग करती है तृणमूल'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच सहमति होने का दावा करते हुए सोनिया ने कहा कि जब कभी मोदी सरकार को संसद में समस्या होती है तो तृणमूल कांग्रेस उसका सहयोग कर देती है। इसके बदले में नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी की जनविरोधी नीतियों के प्रति आंख मूंद लेते हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
उन्होंने चुनावी सभाओं में कहा, 'बंगाल के लोग केंद्र और ममता सरकार की तानाशाही का सामना कर रहे हैं। ममता ने गरीबों, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ों से किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया है। हमने उनके वादों पर भरोसा किया था तथा 2011 विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया था।' कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'बंगाल ने ऐसी स्थिति का पहले कभी अनुभव नहीं किया, जो अभी देखने को मिल रही है। इसे मोदी सरकार एवं ममता सरकार, दोनों का अधिनायकवादी शासन देखने को मिल रहा है।'
'बंगाल में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अत्याचार'
उन्होंने आरोप लगाया कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार देश में सबसे अधिक है, जबकि किसानों को उनके उत्पादों की उचित कीमत नहीं मिल रही है। 'गरीब के पास कोई रोजगार नहीं है लेकिन ममता सरकार चिंतित नहीं है।' कांग्रेस प्रमुख ने मोदी एवं ममता को एक ही सिक्के का दो पहलू करार देते हुए कहा, 'दोनों मोदी एवं ममता लोगों को झांसा दे रहे हैं।'
'मोदी सरकार का सहयोग करती है तृणमूल'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच सहमति होने का दावा करते हुए सोनिया ने कहा कि जब कभी मोदी सरकार को संसद में समस्या होती है तो तृणमूल कांग्रेस उसका सहयोग कर देती है। इसके बदले में नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी की जनविरोधी नीतियों के प्रति आंख मूंद लेते हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल चुनाव, विधानसभाचुनाव2016, Sonia Gandhi, Mamata Banerjee, Narendra Modi, West Bengal, AssemblyPolls2016