विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

मां, माटी, मानुष की बात करने वाली ममता के राज्य में बस मौत और मनी दिख रहा है : पीएम मोदी

मां, माटी, मानुष की बात करने वाली ममता के राज्य में बस मौत और मनी दिख रहा है : पीएम मोदी
उत्तर बंगाल में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते पीएम मोदी
बीरपाड़ा (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने राज्यों के मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्र की ओर से बुलाई गई बैठकों का बहिष्कार किया और 'परिवर्तन' के आह्वान के साथ आने के बावजूद बदलाव लाने में विफल रहीं ।

पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'वे किस तरह की मुख्यमंत्री हैं? जब भी राज्यों के विकास के मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्र बैठक बुलाती है, दीदी इसका बहिष्कार करती हैं। चाहे इससे उनके राज्य को नुकसान ही क्यों न पहुंचे।' उन्होंने कहा, 'वे (ममता) इन बैठकों में केवल इसलिए हिस्सा नहीं लेती हैं, क्योंकि ये मोदी द्वारा बुलाई गई होती हैं। जब भी वह दिल्ली जाती हैं, वे सोनिया गांधी से मिलती हैं और उनका आर्शीवाद लेती हैं।'

उत्तर बंगाल में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने परिवर्तन का नारा दिया था और लोगों को भ्रमित किया। वे मां, माटी, मानुष की बात करती हैं, लेकिन यहां केवल मौत और मनी दिख रहा है। नारद के स्टिंग आपरेशन से यह बात सामने आई है।

हाल में कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने की घटना को लेकर ममता की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि इस घटना को लेकर तत्काल राहत कार्य शुरू करने और लोगों को बचाने की बजाए, उन्होंने आरोप लगाना शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'पहला काम उन्होंने जो किया वो यह कि फ्लाईओवर का अनुबंध देने का आरोप वाममोर्चा पर लगाया। लेकिन अगर फ्लाईओवर पूरा हो गया होता तब क्या वे वाममोर्चा को बधाई देती? ऐसे में उन्हें फ्लाईओवर (गिरने) की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'

पीएम मोदी ने कहा कि जब उन्होंने सरकार का कार्यभर संभाला तब ऐसा लगा कि वामदलों के कुशासन के बाद वे बंगाल को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगी। लेकिन उन्होंने केवल वामदलों की विरासत को आगे बढ़ाया और राज्य को और बर्बादी की ओर ले गई। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने की बजाए तृणमूल कांग्रेस और वामदलों दोनों ने बलात्कार, भ्रष्टाचार, बम बनाने जैसे मुद्दों पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में लगे हुए हैं।

पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से कहा, 'आपका भविष्य तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के हाथों में सुरक्षित नहीं है।' उन्होंने करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले का भी जिक्र किया। उन्होंने लोगों से बीजेपी को एक मौका देने की अपील की।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, बीजेपी, पीएम मोदी, ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016, विधानसभाचुनाव2016, West Bengal, BJP, Mamata Benerjee, West Bengal Assembly Polls 2016, AssemblyPolls2016, PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com