पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं
तिरुवनंतपुरम:
पूर्व क्रिकेटर और तिरुवनंतपुरम से बीजेपी प्रत्याशी एस. श्रीसंत ने अपनी संपत्ति 7.37 करोड़ रुपये बतायी है।
पूर्व तेज गेंदबाज 16 मई को केरल में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी द्वारा नामांकनपत्र के साथ दायर किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 42,500 रुपये नकद और पत्नी के पास 35,000 रुपये नकद हैं।
उनकी चल संपत्ति में 1.18 करोड़ रुपये की जगुआर एक्सजेएल कार, और 30,000 रुपये कीमत की बाइक है, जो उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' प्राइज के रूप में मिली थी। हलफनामे के अनुसार, तीन लाख रुपये कीमत के सोने के 55 प्रतीक चिह्न और पांच लाख रुपये कीमत के क्रिकेट विश्व कप मेडल (हीरे जड़े) हैं।
वहीं उनकी पत्नी के पास सोने के 375 प्रतीक चिह्न हैं, जिनकी कीमत 82 लाख रुपये है। श्रीसंत की अचल संपत्ति में कोच्चि के एदापल्ली में 5.5 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्ति है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पूर्व तेज गेंदबाज 16 मई को केरल में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी द्वारा नामांकनपत्र के साथ दायर किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 42,500 रुपये नकद और पत्नी के पास 35,000 रुपये नकद हैं।
उनकी चल संपत्ति में 1.18 करोड़ रुपये की जगुआर एक्सजेएल कार, और 30,000 रुपये कीमत की बाइक है, जो उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' प्राइज के रूप में मिली थी। हलफनामे के अनुसार, तीन लाख रुपये कीमत के सोने के 55 प्रतीक चिह्न और पांच लाख रुपये कीमत के क्रिकेट विश्व कप मेडल (हीरे जड़े) हैं।
वहीं उनकी पत्नी के पास सोने के 375 प्रतीक चिह्न हैं, जिनकी कीमत 82 लाख रुपये है। श्रीसंत की अचल संपत्ति में कोच्चि के एदापल्ली में 5.5 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्ति है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं