विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की संपत्ति घटने के बावजूद 113 करोड़ रुपये से अधिक

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की संपत्ति घटने के बावजूद 113 करोड़ रुपये से अधिक
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता (फाइल फोटो)
चेन्नई: अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने पास 113.73 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है। यह पिछले साल की उनकी घोषित संपत्ति से 3.40 करोड़ रुपये कम है।

नकद सिर्फ 41 हजार रुपये
उनके पास 41.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 72.09 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उन्होंने राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए जो हलफनामा दिया है, उसमें इसकी घोषणा की गई है। हलफनामे के अनुसार उनके पास 41,000 रुपये नकद हैं तथा उन पर 2.04 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं। उन्होंने पेशे की तालिका में कृषि उल्लेख किया है।

2006 में 24.7 करोड़ थी जयललिता की संपत्ति
वर्ष 2015 में आरके नगर सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने अपने पास 117.13 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी। वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने पास 51.40 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी। उस साल वह श्रीरंगम निर्वाचन सीट से चुनाव मैदान में थी। वर्ष 2006 के चुनाव के समय वह 24.7 करोड़ रुपये संपत्ति की मालकिन थीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयललिता, तमिलनाडु चुनाव, जयललिता की संपत्ति, एआईडीएमके, विधानसभाचुनाव2016, Jayalalithaa, Tamil Nadu Polls, Jayalalithaa Assets, AIDMK, AssemblyPolls2016