विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

माकपा ने ममता के हेलिकॉप्टर खर्च को लेकर सवाल उठाया

माकपा ने ममता के हेलिकॉप्टर खर्च को लेकर सवाल उठाया
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
सूरी (वेस्ट बंगाल): माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने उस धन के स्रोत पर सवाल उठाया जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समूचे राज्य में हेलिकॉप्टर से चुनाव प्रचार करने में सक्षम बनाता है।

मिश्रा ने एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘चुनाव के लिए जहां भी मैं जा रहा हूं। वह भी प्रचार के लिए आ रही हैं। लेकिन हेलिकॉप्टर यात्रा का वित्तपोषण करने के लिए धन कहां से आ रहा है। कौन धन दे रहा है। वह सड़क से यात्रा नहीं करती हैं और सिर्फ हेलिकॉप्टर से यात्रा करती हैं।’’ कल की चुनावी हिंसा का उल्लेख करते हुए मिश्रा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस असल में कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन से डरी हुई है और इसलिए मतदाताओं को आंतकित करने के लिए ‘आतंकी हथकंडों’ का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मिश्रा ने कहा, ‘‘वे जनता के गठबंधन से डरी हुई हैं और इसलिए चुनाव के दिन मतदाताओं को आतंकित किया जा रहा है। 19 मई के बाद ममता बनर्जी पूर्व मुख्यमंत्री के नाम से जानी जाएंगी। वे लोगों के जनादेश को हरा नहीं सकतीं, जो उनके खिलाफ है।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माकपा, सूर्यकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधासभा चुनाव 2016, CPIM, Suryakant Mishra, CM Mamata Banerjee, Assemblypolls2016, Assembly Polls 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com