विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

पश्चिम बंगाल चुनाव : रूपा गांगुली ने कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत भी मिली

पश्चिम बंगाल चुनाव : रूपा गांगुली ने कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत भी मिली
बीजेपी उम्मीदवार रूपा गांगुली (फाइल फोटो)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान तृणमूल कांग्रेस की एक कार्यकर्ता पर कथित हमले के सिलसिले में बीजेपी उम्मीदवार रूपा गांगुली ने शुक्रवार को हावड़ा की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अभिनय से राजनीति में आईं रूपा को 500 रुपये के निजी बांड पर जमानत दे दी गई।

तृणमूल कांग्रेस की कार्यकर्ता सोमा दास की ओर से रूपा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। सोमा ने शिकायत में कहा था कि 25 अप्रैल को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान रूपा ने उन्हें कथित तौर पर धक्का दिया था।

रूपा और उनके चुनाव प्रबंधक अनिमेष रॉय के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 354, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। चुनाव आयोग ने भी मामले पर संज्ञान लिया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, रूपा गांगुली, हावड़ा, आत्मसमर्पण, Bengal Polls, BJP Candidate, Roopa Ganguly, Court, Assault Case, Hawra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com