विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2015

लालू की भाजपा को चुनौती, दम है तो CM कैंडिडेट घोषित करें

लालू की भाजपा को चुनौती, दम है तो CM कैंडिडेट घोषित करें
नई दिल्ली: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के इरादे से नीतीश कुमार के साथ हाथ मिलाने के बाद लालू प्रसाद यादव काफी आक्रामक मूड में दिख रहे हैं। इसी क्रम में लालू यादव ने आज एएनआई से बातचीत में भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वे और नीतीश कुमार मिलकर इस चुनाव में बीजेपी को हराएंगे और उसकी 'घर वापसी' करा देंगे।

लालू ने आगे कहा कि ''भाजपा सोच रही है कि अगर उसे चुनाव में बहुमत मिलेगा तो वह इसकी घोषणा करे। अगर दम है तो वह अपना मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित करे।''

उन्‍होंने कहा, ''बिहार के इस संग्राम में लालू और नीतीश मिलकर लड़ेंगे तो भाजपा और आरएसएस की लंगोटी खुल जाएगी और वहीं से हवा चलेगी, जिसके बाद बीजेपी की घर वापसी हम करा देंगे।'' नीतीश कुमार के राहुल गांधी से मुलाकात करने पर लालू ने कहा कि हम भी उस पार्टी के साथ रहे हैं। हमको भी उससे कोई नफरत नहीं है।

उधर, आरजेडी से निष्‍कासित सांसद पप्‍पू यादव ने लालू पर हमला बोलते हुए उन्‍हें दलितों और मुलसमानों का दुश्‍मन बता दिया। पप्‍पू यादव ने कहा कि अगर दलितों और मुसलमानों का कोई नंबर एक दुश्‍मन है तो वह लालू प्रसाद यादव हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, बिहार चुनाव, भाजपा, आरजेडी, घरवापसी, पप्‍पू यादव, Lalu Prasad Yadav, Bihar Elections 2015, Bjp, RJD, Papu Yadav, Nitish Kumar, नीतीश कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com