विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2012

यूपी चुनाव : गाजियाबाद में वैन से 13 करोड़ कैश बरामद

सोमवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साढ़े 13 करोड़ रुपये कैश बरामद किया। दो गाड़ियों में ये पैसे दिल्ली से यूपी लाए जा रहे थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे पास आ रही हैं वैसे-वैसे वोट के लिए गलत तरीके और पैसे की ताकत के इस्तेमाल की खबरें आ रही हैं। सोमवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साढ़े 13 करोड़ रुपये कैश बरामद किया। दो गाड़ियों में ये पैसे दिल्ली से यूपी लाए जा रहे थे।

वहीं लखीमपुर खीरी जिले से 2 करोड़ 22 लाख और जनपद प्रबुद्ध नगर से 80 लाख रुपये मिले हैं। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो जगहों से 11 लाख रुपये बरामद किए हैं। दनकौर पुलिस ने एक स्कूटी से साढ़े सात लाख और सूरजपुर पुलिस ने एक कार से 4 लाख रुपये बरामद किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
13 Crores Found, UP Polls, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, 13 करोड़ मिले, यूपी चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com