विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2012

यूपी चुनाव : पिलखुवा में 10 करोड़ रुपये बरामद

गाजियाबाद: आदर्श आचार संहिता के चलते पिलखुवा पुलिस ने एक वैन से 10 करोड़ रुपये बरामद किए है जो दिल्ली से मुरादाबाद ले जाये जा रहे थे।

कोतवाली प्रभारी प्रीतमपाल सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान वैन में से 10 करोड़ रुपये बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि वैन में सवार चालक गुलशन कुमार और दो गार्ड उमेश और सत्ते को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह नोट एक्सिस बैंक शाखा दिल्ली से मुरादाबाद शाखा ले जाये जा रहे थे।

पुलिस ने जब बैंक का आर्थटी लेटर देखा तो उस पर नगदी रकम दर्ज नही थी। फिलहाल पुलिस ने इस रकम की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है और आयकर अधिकारी इसकी जांच कर रहे है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी चुनाव, पिलखुवा, रुपये बरामद, UP Election, Rupees Siezed, Pilkhua