विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2012

यूपी के गृह सचिव, डीजीपी हटाए गए

लखनऊ / नई दिल्ली: विपक्षी दलों की मांग के बीच उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को पद से हटा दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग के प्रमुख सचिव कुंवर फतेह बहादुर और पुलिस महानिदेशक बृजलाल को पद से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि विभिन्न विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से इन अधिकारियों के सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए इन अफसरों को हटाना जरूरी है।

इसके पूर्व, बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने शनिवार देर शाम आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चुनाव आयोग द्वारा फतेह बहादुर और बृजलाल को हटाए जाने का दावा करते हुए इसे अनुचित बताया था। मिश्र ने चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में जगह-जगह लगी मुख्यमंत्री मायावती और बीएसपी के चुनाव निशान हाथी की मूर्तियों को ढकने के निर्वाचन आयोग के आदेश को एकतरफा करार देते हुए उस पर सवाल भी उठाए।

उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों की पुरजोर मांग के बीच निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत लागू चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में विभिन्न स्थानों पर सरकारी धन से लगाई गई बहुजन समाज पार्टी के चुनाव निशान हाथी तथा पार्टी प्रमुख मुख्यमंत्री मायावती की मूर्तियों को ढकने के आदेश दिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, बृजलाल, चुनाव आयोग, कुंवर फतेह बहादुर, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, Election Commission, Brij Lal