विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2012

भाजपा को बुखारी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं : उमा भारती

महोबा: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मौलाना बुखारी का यह कहना कि भाजपा देश के मुसलमानो को दूसरे दर्जे का मानती है पूरी तरह बेबुनियाद है और भाजपा को बुखारी के प्रमाणपत्र की कोई जरूरत नहीं है।

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामाकंन भरने के बाद संवाददाताओं के सवालों को जवाब देते हुए उमा ने कहा कि अब देश के मुसलमान जागरुक हैं और मौलाना बुखारी जैसे फिरंगी और मौकापरस्त फितरत को पहचान चुके हैं, अब उनकी अपील और दलील मुसलमानों में बेअसर हो चुकी है।

बुखारी द्वारा आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मुसलमानो का वोट मांगने और भाजपा की आलोचना के सवाल पर, उमा ने कहा, ‘‘अब देश बुखारी जैसे फिरंगी और मौकापरस्त से आजाद हो चुका है।’’ यह पूछे जाने पर कि जनक्रांति पार्टी के संरक्षक कल्याण सिंह को वह पिता तुल्य मानती हैं, जबकि वे उन्हें चुनावी शिकस्त देने के लिए चरखारी में दौरे की बात कर रहे हैं, उमा ने कहा, ‘‘यह मेरा और उनका व्यक्तिगत मामला है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अगर चरखारी की जनता ने उन्हें मौका दिया, तो न केवल चरखारी, बल्कि समूचे बुंदेलखंड के लिए विधायक नहीं, चौकीदार के रूप में काम करुंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं मध्य प्रदेश की राजनीति कर रही थी, तब भी समूचे बुंदेलखंड की समस्याओं के लिए संघर्ष करती रही और अगर क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनकर भेजा, तो बुंदेलखंड की गरीबी, भुखमरी और बदहाली को समूल रूप से मिटाने का पूरा प्रयास करुंगी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमा भारती, इमाम बुखारी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012, Assembly Polls 2012, Assembly Elections 2012