विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2012

राज्य में पार्टी संकट में है : रीता जोशी

लखनऊ: रीता बहुगुणा ने कांग्रेस सांसद संजय सिंह के बयान पर भी कड़ा ऐतराज़ जताया है। उन्होंने कहा कि अब इस तरह की बातें करना ठीक नहीं है। संजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा था।

यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि राज्य में पार्टी संकट में है। एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर काफी गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं का रवैया काफ़ी गैर−ज़िम्मेदार रहा। वह शुक्रवार को सोनिया गांधी से मिलने वाली हैं।

यूपी में ज़बरदस्त हार के बाद कांग्रेस की अंदर की कलह अब सामने आ रही है। अमेठी से चुनाव हार चुकी अमिता सिंह और उनके पति संजय सिंह ने एनडीटीवी से ख़ास बातचीत में कहा कि उन्हें चुनाव के दौरान प्रचार करने ही नहीं करने दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों को लगता था कि वो अकेले ही काफी हैं।

यूपी के चुनाव में गांधी परिवार का जादू ना चलने को लेकर अमिता सिंह ने कहा कि अब वक्त बदल गया है। अब परिवार के नाम पर वोट नहीं मिलते। साथ ही उन्होंने कहा कि वह विधान सभा चुनावों में मिली हार से बहुत निराश हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, Uttar Pradesh Polls, यूपी राजनीति, संजय सिंह, अमिता सिंह, कांग्रेस पार्टी की हार, Congress Party Lost In UP, रीता बहुगुणा जोशी, Sanjay Singh, Amita Singh, Rita Bahuguna Joshi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com