हल्द्वानी:
उत्तराखंड में विधानसभा के लिए आगामी 30 जनवरी को होने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहली सभा राज्य में जबर्दस्त कोहरे के चलते रद्द हो गई। नैनीताल के पुलिस अधीक्षक अनंत राम चौहान ने बताया कि उनकी सूचना के अनुसार सोनिया गांधी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया हैं, क्योंकि इलाके में जबर्दस्त कोहरा है और इसके चलते उनका विमान नई दिल्ली से ही उड़ान नहीं भर सका।
चौहान ने कहा कि सोनिया को नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बरेली और फिर हल्द्वानी आकर चुनावी सभा को संबोधित करना था, लेकिन उनका विमान मौसम की खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका।
चौहान ने कहा कि सोनिया को नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बरेली और फिर हल्द्वानी आकर चुनावी सभा को संबोधित करना था, लेकिन उनका विमान मौसम की खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sonia Gandhi, Election Rally In Haldwani, Uttarakhand, सोनिया गांधी, हल्द्वानी में चुनावी रैली, उत्तराखंड, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012