विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2012

माया के बुतों पर पर्दा डालने का काम पूरा हुआ

माया के बुतों पर पर्दा डालने का काम पूरा हुआ
लखनऊ: केन्द्रीय चुनाव आयोग के आदेश पर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मायावती और उनकी पार्टी बीएसपी के चुनाव चिह्न हाथी के बुतों पर पर्दा डालने का काम पूरा कर लिया गया है। चुनाव आयोग के आदेश पर अमल के लिए कल (बुधवार) शाम तक का ही समय बचा है।

इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा है कि आदर्श चुनाव संहिता के हिसाब से ही यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी दलों ने इसकी मांग करते हुए कहा था कि ये सारी मूर्तियां सरकारी खजाने से बनाई गई हैं इसलिए इन पर पर्दा डाला जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mayawati, UP Election, Election Commission, मायावती, यूपी चुनाव, चुनाव आयोग, Mayawati Statue, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012