विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2012

87 करोड़ के साथ इस चुनाव में सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं मायावती

87 करोड़ के साथ इस चुनाव में सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं मायावती
नई दिल्ली: जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं उनके मौजूदा मुख्यमंत्रियों में सबसे अमीर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती हैं। उनके पास 87 करोड़ रुपये की संपत्ति है। ये खुलासा नेशनल इलेक्शन वाच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की स्टडी में किया गया है।

पांच राज्यों में सूचना के अधिकार के तहत हासिल की गई जानकारी के मुताबिक मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के पास सबसे कम संपत्ति छह लाख रुपये है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल नौ करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी के पास 1 करोड़ 69 लाख और गोवा के मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के पास 3 करोड़ 20 लाख की संपत्ति है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mayawati, Richest, Chief Minister, मायावती, अमीर, मुख्यमंत्री