विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2012

कुशवाहा ने बीजेपी को करोड़ों रुपये दिए : कल्याण

लखनऊ: भ्रष्टाचारों के आरोपों से घिरे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को बीजेपी में शामिल करने पर पूर्व मुख्यमंत्री और जन क्रांति पार्टी के अध्यक्ष कल्याण सिंह ने बीजेपी पर करोड़ों रुपये लेने के आरोप लगाए हैं।

कल्याण सिंह के मुताबिक बीजेपी में आने के लिए कुशवाहा ने करोड़ों रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस मामले की जांच सीबीआई कर रही रही है, भ्रष्टाचार के उन गंभीर आरोपों में घिरे कुशवाहा का बीजेपी में शामिल होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। साथ ही कल्याण ने इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग भी की।

बीजेपी में बाबू सिंह कुशवाहा को लेकर चल रही खींचतान पर इलाहाबाद में कुशवाहा महासभा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाराजगी जताई। बीजेपी को चेतावनी देते हुए कुशवाहा समाज के पदाधिकारियों ने दावा किया कि वे किसी भी पार्टी को सत्ता में ला सकते हैं और उसे बेदखल भी कर सकते हैं। जाहिर है कुशवाहा को लेकर बीजेपी के अंदर और बाहर हर जगह विरोध झेलना पड़ रहा है। अब इस चेतावनी से बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com