विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2012

मां का बैकग्राउंड देखें, फिर बुआ पर बोलें राहुल : उमा

लखनऊ: यूपी चुनाव में सियासी जंग तेजी हो गई है। बीजेपी की यूपी प्रभारी उमा भारती ने कांग्रेस महा‍सचिव राहुल गांधी की उनके बुंदेलखंड से चुनाव लड़ने पर की गई टिप्पणी का करारा जवाब दिया है।

उन्‍होंने अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के बहाने राहुल को जवाब देते हुए कहा कि वह बाहरी नहीं हैं बल्कि मध्‍य प्रदेश से हैं। उन्‍होंने कहा, ‘यदि सोनिया इटली से भारत आ सकती हैं तो मैं एमपी से यूपी क्‍यों नहीं आ सकती।’

गौरतलब है कि बीजेपी ने बुधवार रात को ऐलान किया कि उमा भारती यूपी में बुंदेलखंड के चरखारी चुनाव लड़ेंगी। इसके अगले दिन ही राहुल ने गुरुवार को एक सभा में उमा भारती को यूपी चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट मिलने पर तीखी बयानबाजी की।

राहुल ने कहा था, ‘जब बुंदलेखंड मर रहा था तब उमा भारती कहां थीं। अब जब चुनाव में 15 दिन बचे हैं तो आ गईं। मध्‍य प्रदेश से एक नेता अभी अभी बीजेपी में आई हैं। कहां थी ये जब बुंदेलखंड रो रहा था। जब जरूरत थी वो तब कहां थी। जब जरूरत थी तो दिल्‍ली के चक्‍कर काट रही थीं, एमपी से तो पहले ही निकाल दिया गया था। एमपी से निकाला गया तो वह यूपी में आ गईं। एमपी की नेता यूपी में क्‍यों।'

उमा ने इसके जवाब में कहा, ‘मैं राहुल को याद दिलाना चाहूंगी कि उनकी मां रोम की हैं और उन्‍हें भारत में स्‍वीकार कर लिया गया है। राहुल को पहले अपनी मां का बैकग्राउंड देखना चाहिए इसके बाद ही बुआ पर कोई टिप्‍पणी करनी चाहिए। मैंने राहुल के गुरु को एमपी में परास्‍त किया है, अब मैं गुरु और चेला दोनों को पराजित करने यूपी आई हूं। मैं एमपी से हूं, कोई बाहरी नहीं। यूपी की जनता भी मुझे स्‍वीकार करेगी।’

उमा ने कहा कि यूपी की मुख्‍यमंत्री मायावती, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभी बेनकाब हो गए हैं। उन्‍होंने पिछड़ों के आरक्षण में सेंध लगाकर उनका हक लूटा है। अल्‍पसंख्‍यकों को शिक्षा और रोजगार मिलना चाहिए लेकिन ओबीसी की कीमत पर नहीं। ये अल्‍पसंख्‍यकों को आरक्षण के नाम पर देश को बांटने की साजिश कर रहे हैं। बसपा सरकार ने यूपी में सभी वर्गों के साथ धोखा किया है।

यह पूछे जाने पर कि पार्टी के सत्‍ता आने पर क्‍या वह मुख्‍यमंत्री पद की प्रबल दावेदार होंगी, उमा ने कहा, ‘मैं संतरी की भूमिका में हूं और यूपी में लूट नहीं होने दूंगी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, Uma Bharti, Sonia Gandhi, Italy, Rahul Gandhi, Bundelkhand, UP Election, उमा भारती, सोनिया गांधी, इटली, राहुल गांधी, बुंदेलखंड, यूपी चुनाव, विधानसभा चुनाव 2012