गोरखपुर:
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी राम मंदिर को बनाने के लिए सालों से आम लोगों से जो चंदा लेती आ रही है, उसका हिसाब वह देश को दे। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बार चुनाव के वक्त राम मंदिर का मसला उठाती है, लेकिन इस मामले को लेकर वह बिल्कुल ईमानदार नहीं है।
वहीं उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी की निगाह में राजनाथ सिंह, लालजी टंडन के साथ कई नेता योग्य नहीं हैं, इसलिए बीजेपी को मध्य प्रदेश से उमा भारती का उत्तर प्रदेश के चुनावों में आयात करना पड़ा है।
वहीं उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी की निगाह में राजनाथ सिंह, लालजी टंडन के साथ कई नेता योग्य नहीं हैं, इसलिए बीजेपी को मध्य प्रदेश से उमा भारती का उत्तर प्रदेश के चुनावों में आयात करना पड़ा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं