बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए 81 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी अब तक 224 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दिल्ली:
बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए 81 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमें छह पूर्व मंत्री छह पूर्व एमएलए, आठ महिलाएं, 14 अनुसूचित जाति और एक अल्पसंख्यक उम्मीदवार है। इस तरह बीजेपी अब तक 224 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। बीजेपी ने दिसंबर में 143 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 40 अनुसूचित जाति और 17 महिलाओं के नाम शामिल थे। यूपी बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेताओं को पहली लिस्ट में ही टिकट मिल गए थे। यूपी के अलावा बीजेपी ने उत्तराखंड की 48 और पंजाब की 20 सीटों पर भी अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
BJP, Declares Candidate List, UP, बीजेपी, उम्मीदवार, लिस्ट, यूपी, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012