Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिरोमणि अकाली दल ने घोषणा की कि प्रकाश सिंह बादल पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बादल पांचवीं बार पंजाब के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।
शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि बादल मुख्यमंत्री बने रहेंगे।’
सुखबीर ने कहा कि शपथ-ग्रहण समारोह 14 मार्च को आयोजित होगा। यह सवाल किए जाने पर कि प्रकाश सिंह बादल कैबिनेट में किस किस को शामिल किया जाएगा, इस पर सुखबीर ने कहा कि इस बाबत निर्णय मुख्यमंत्री की ओर से लिया जाएगा। शिरोमणि अकाली दल की सत्ता में वापसी का श्रेय अपने पिता प्रकाश सिंह बादल को देते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में राज्य ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसलिए अकालियों को जीत मिली।’ जब उनसे यह पूछा गया कि अगला उप-मुख्यमंत्री कौन होगा, तो अभी इस पद को संभाल रहे सुखबीर ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई भ्रम नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘शिरोमणि अकाली दल और भाजपा दोनों उप-मुख्यमंत्री पद की बाबत मिलकर फैसला लेंगे।’ उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की नीतियों और कार्यक्रमों में भरोसा दिखाने के लिए पंजाब के लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘शिरोमणि अकाली दल - भाजपा की गठबंधन सरकार राज्य की जनता के सपनों को हकीकत में तब्दील करने की पूरी कोशिश करेगी।’ सुखबीर ने कहा, ‘यह जनता का शासन है जिसे पंजाब में जनता ने बरकरार रखा है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रकाश सिंह बादल, सीएम, मुख्यमंत्री, पंजाब, Prakash Singh Badal, CM, Punjab, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, पंजाब चुनाव, Punjab Polls