यह ख़बर 22 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अकाली दल के मेनिफेस्टो में वादों की झड़ी

खास बातें

  • पार्टी ने घोषणा पत्र में छोटे किसानों के लिए प्रोविडेंट फंड स्कीम लाने, अन्ना के जनलोकपाल बिल को पूरा समर्थन देने और पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने का वादा किया है।
लुधियाना:

लुधियाना में अकाली दल ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस मौके पर पार्टी ने पिछले पांच साल की उपलब्धियों और आने वाले पांच साल के लिए वादों की झड़ी लगा दी। पार्टी ने घोषणा पत्र में छोटे किसानों के लिए प्रोविडेंट फंड स्कीम लाने का वादा किया है।

इसके अलावा अन्ना के जनलोकपाल बिल को अपना पूरा समर्थन देने और पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने का भी वादा किया गया है। बादल सरकार ने साल 2014−15 तक राज्य में बिजली का सरप्लस उत्पादन, सभी शहरों में सीवर और पानी की सप्लाई के वादे के साथ युवाओं को दो लाख सरकारी नौकरी के साथ 10 लाख से भी अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराने की बात कही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा, नौवीं और दसवीं की छात्राओं को साइकिल और ब्लूकार्ड धारी परिवार के छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया है।